देश

माता-पिता और बजरंग बली का आशीर्वाद लेकर आत्मसमर्पण करने तिहाड़ पहुंचे केजरीवाल, बोले- "21 दिनों में एक मिनट भी…"

कनॉट प्लेस स्थित हनुमान मंदिर में किया दर्शन
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देने के बाद कनॉट प्लेस स्थित हनुमान मंदिर में दर्शन किया. गौरतलब जेल से जमानत पर रिहा होने के बाद भी कनॉट प्लेस स्थित हनुमान मंदिर दर्शन के लिए पहुंचे थे. 

देश महत्वपूर्ण है आम आदमी पार्टी दूसरे नंबर पर है: अरविंद केजरीवाल
पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मुझे सुप्रीम कोर्ट ने 21 दिन की मोहल्लत दी थी मैं उनका तहे दिल से बहुत-बहुत धन्यवाद करना चाहता हूं. मैं 21 दिन में से 1 मिनट भी खराब नहीं किया यह मेरे लिए बहुत विस्मरणीय है.  मैंने सारी पार्टियों के लिए प्रचार किया. देश को बचाने के लिए प्रचार किया.  देश महत्वपूर्ण है आम आदमी पार्टी दूसरे नंबर पर है. इस प्रचार के दौरान सबसे बढ़िया बात यह हुई कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कबूल किया कि उनके पास मेरे खिलाफ रत्ती भर भी सबूत नहीं है.  100 करोड़ की रिश्वत की बात की जाती थी वह 100 करोड़ रूपया कहा गया?

500 रेड मार ली, कहां गया पैसा?- केजरीवाल ने पूछा सवाल
 

केजरीवाल ने कहा कि जब कोई सबूत नहीं और कुछ नहीं मिला तो मुझे यूं ही जेल में डाल दिया? देश में सबसे ज्यादा बहुमत से बनने वाली सरकार है हमारी, उसके मुख्यमंत्री को बिना सबूत के जेल में डाल दिया? जिसको मन करेगा उसको जेल में डाल देंगे.  और पूरे देश को संदेश दिया कि जब केजरीवाल को जेल में डाल सकता हूं तो किसी को भी जेल में डाल सकता हूं. भगत सिंह के चेले हैं हम, हम देश को बचाने के लिए जेल में जा रहे हैं.  इस बार जा रहा हूं तो पता नहीं यह लोग मेरे साथ क्या करेंगे.

भगत सिंह की तरह फांसी पर चढ़ने के लिए तैयार हूं: अरविंद केजरीवाल
भगत सिंह फांसीपर चढ़ गए थे तो मैं भी फांसी पर चढ़ने को तैयार हूं. मेरे शरीर की एक-एक बूंद इस देश के लिए है एक पल देश के लिए है एक-एक कतरा देश के लिए है. 4 तारीख को मंगलवार है भला करेंगे बजरंगबली.  बजरंगबली का मेरे और पार्टी के ऊपर बहुत आशीर्वाद है. मैं बजरंगबली से प्रार्थना करने गया था यह . बजरंगबली मेरे देश को बचा लो. सारे एग्जिट पोल फर्जी हैं, मेरे से लिखवा लो. एक एग्जिट पोल वाले ने बीजेपी को 25 में से 33 सीट दे दी. असली मुद्दा ये है कि गिनती से 3 दिन पहले फर्जी एग्जिट पोल करने की क्या जरूरत थी.

यह भी पढ़ें :-  "केजरीवाल आरोपी नहीं, फिर...", सीएम अरविंद केजरीवाल ने ED के समन का दिया जवाब

ये भी पढ़ें-: 


Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button