देश

स्वाति मालीवाल मारपीट मामले में केजरीवाल के पीए विभव कुमार को सुप्रीम कोर्ट से मिली जमानत


नई दिल्ली:

राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ( Swati Maliwal) के साथ मारपीट के मामले में अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के पीए विभव कुमार को अदालत से बड़ी राहत मिली है. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दे दी है. ⁠100 दिन बाद विभव की रिहाई का रास्ता साफ हो गया है. मारपीट मामले में विभव कुमार को 18 मई को गिरफ्तार किया गया था. ⁠जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस उज्जल भुइयां की बेंच ने उन्हें जमानत दे दी. विभव कुमार के जमानत का दिल्ली पुलिस की तरफ से कड़ा विरोध किया गया. 

सुप्रीम कोर्ट ने किस आधार पर दिया जमानत? 
सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि जांच पूरी हो चुकी है. मामले में चार्जशीट भी दाखिल हो चुकी है. ऐसे में 51 से ज्यादा लोगों की गवाही होनी है. ट्रायल पूरा होने में समय लगेगा. विभव 100 दिनों से ज्यादा समय से हिरासत में हैं. वह जांच में बाधा उत्पन्न नहीं कर सकता जो पहले ही पूरी हो चुकी है.  पुलिस ने गवाहों को प्रभावित करने की आशंका जताई है. अगर गवाहों को प्रभावित किया जाता है तो जमानत की रियायत को वापस लिया जा सकता है.  हम इस बात पर सुनवाई करने के लिए इच्छुक नहीं हैं कि प्रथम दृष्टया अपराध  बनता है या नहीं ? यह ट्रायल कोर्ट का विशेष अधिकार क्षेत्र है. 

अदालत ने शर्तों के साथ दी जमानत
सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि ट्रायल पूरा होने तक हम इस बात से संतुष्ट हैं कि गवाहों या साक्ष्यों को प्रभावित करने से रोकने के लिए शर्तों के साथ अंतरिम संरक्षण दिया जा सकता है. एसवी राजू ने कहा कि विभव के मालीवाल के घर या फिर घटनास्थल पर जाने से कोर्ट रोक लगाए.  कोर्ट ने कहा कि शर्ते होगी. विभव सीएम के आवास या दफ्तर में नही जाएगा.  केस के बारे में कोई बयान नहीं देगा. अदालत के आदेश में कहा गया है कि विभव को सरकारी पद नहीं दिया जाएगा. साथ ही अदालत ने कहा कि आम आदमी पार्टी भी इस केस के मेरिट पर कोई टिप्पणी नहीं करेगी. 

यह भी पढ़ें :-  दिल्ली में महिलाओं के जेवर खींचने वाले दो बदमाश मुठभेड़ के बाद धरे गए, देखें उनके गुनाहों के पुराने VIDEO

कब हुआ था ये मामला
स्वाति मालीवाल 13 मई को सुबह 9 बजे के करीब अरविंद केजरीवाल से मिलने उनके आवास पर गईं थी. स्वाति का आरोप है कि विभव ने उन्हें 7-8 थप्पड़ पूरी जोर से मारे, जिससे उनका सिर सेंटर टेबल से टकराया. नीचे गिरने पर उसने उन्हें लातों से मारा, जिससे शर्ट के बटन खुल गए थे. स्वाति मालीवाल के बयान के बाद16 मई को केस दर्ज हुआ था.18 मई को विभव को केजरीवाल के घर से गिरफ्तार कर लिया गया था.

ये भी पढ़ें-: 

स्वाति मालीवाल से बदसलूकी का मामला : दिल्ली पुलिस का बड़ा दावा, घटना का CCTV फुटेज गायब


Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button