देश

केरल: किसी और के साथ कार में थी पत्नी, पति ने पीछा किया और लगा दी आग


कोल्लम:

दक्षिणी केरल के कोल्लम शहर में पति द्वारा कथित तौर पर कार में आग लगा दिए जाने से मंगलवार देर शाम पत्नी की मौत हो गई. पुलिस ने यह जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि पति ने उस कार में लगा दी जिसमें उसकी 44 वर्षीय पत्नी एक व्यक्ति के साथ जा रही थी. इस हादसे में व्यक्ति घायल हो गया है.

पुलिस ने बताया कि पद्मराजन नामक व्यक्ति ने कथित तौर पर एक अन्य वाहन से अपनी पत्नी की कार का पीछा किया और रात करीब नौ बजे कोल्लम सिटी ईस्ट पुलिस थाने की सीमा के अंतर्गत चेम्मामुक्कू में उनकी कार को रोका.

उसने बताया कि पद्मराजन ने कथित तौर पर गाड़ी पर पेट्रोल डालकर उसमें आग लगा दी, जिससे उसकी पत्नी अनिला कार के अंदर ही फंसी रही और आग में झुलस गई. पुलिस ने बताया कि महिला ने अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया. पुलिस ने बताया कि कार सवार सहयात्री भी झुलस गया है और उसका अस्पताल में इलाज चल रहा है.

पुलिस ने बताया कि पद्मराजन को कोल्लम ईस्ट पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. उन्होंने बताया कि यह घटना मंगलवार रात करीब साढ़े आठ बजे हुई. उन्होंने बताया कि व्यक्ति को जलने के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

तझुथला निवासी अनिला (44) नामक महिला की मौके पर ही मौत हो गई और आरोपी पद्मराजन (60) ने कुछ ही देर बाद कोल्लम ईस्ट पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया.

अनिला अपने पुरुष सहकर्मी के साथ अपनी कार में यात्रा कर रही थी, तभी पद्मराजन ने वैन में उनकी गाड़ी रोकी और कथित तौर पर खिड़की से कार में पेट्रोल फेंका और आग लगा दी. आग में दोनों वाहन पूरी तरह से जलकर खाक हो गए.

यह भी पढ़ें :-  ये कलयुग है! : बेटों ने 64 साल की मां को पेड़ से बांधकर जिंदा जलाया


Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button