कुंभ की कुंजी : महाकुंभ के लिए उत्तर रेलवे ने शुरू की 5 विशेष ट्रेनें, यहां देखें पूरी लिस्ट
(प्रतीकात्मक तस्वीर)
महाकुंभ 2025 के सफल आयोजन के लिए भारतीय रेलवे ने भी अपनी तैयारी पूरी कर ली है. इसमें सबसे अहम भूमिका उत्तर मध्य रेलवे की रहने वाली है और इस वजह से कई विशेष ट्रेनों का भी संचालन किया जा रहा है. इस पवित्र आयोजन के दौरान भारतीय रेलवे लाखों श्रद्धालुओं को सुगम, सुरक्षित और कुशल यात्रा सुविधा प्रदान करने के लिए हर अहम कदम उठा रही है. इससे सभी श्रद्धालु आसानी से प्रयागराज पहुंच सकेंगे और आध्यात्मिक आयोजन का हिस्सा बन सकेंगे. इसी बीच बुधवार को भी उत्तर मध्य रेलवे ने 5 विशेष ट्रेनों की सूची जारी की है.
इन ट्रेनों का नाम नीचे दिया गया है –
1. गाड़ी सं. 05559/05560 सहरसा – टूंडला -सहरसा कुंभ मेला विशेष ट्रेन
2. गाड़ी सं. 05561/05562 सहरसा – भिंड- सहरसा कुंभ मेला विशेष ट्रेन
3. गाड़ी सं. 05563/05564 सहरसा – टूंडला-सहरसा कुंभ मेला विशेष ट्रेन
4. गाड़ी सं 05205/05206 रक्सौल-टूंडला-रक्सौल कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन
5. गाड़ी सं. 03695/96 धनबाद -टूंडला-धनबाद कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन
अधिक जानकारी के लिए पूरी लिस्ट को देखें
लिस्ट के मुताबिक पहली दो विशेष ट्रेनें सहरसा से टूंडला के बीच चलेंगी और इसमें करीब 21 स्टेशन होंगे. इन 21 स्टेशनों पर यह ट्रेन रुकेगी. इसके अलावा सहरसा और भिंड के बीच भी एक विशेष ट्रेन का संचालन किया जाएगा. साथ ही रक्सौल और टूंडला के बीच भी एक ट्रेन खासतौर पर श्रद्धालुओं के लिए चलाई जाएगी.
यह भी पढ़ें :
कुंभ की कुंजी: महाकुंभ के लिए रेलवे ने क्या की है व्यवस्था ? जानें सबकुछ
कुंभ की कुंजी : महाकुंभ के चलते कई ट्रेनों के रूट में किया गया विस्तार, देखिए पूरी लिस्ट