कुंभ की कुंजीः प्रयागराज में कब कब स्न्नान, यह है कैलेंडर
प्रयागराज:
इस साल 13 जनवरी से प्रयागराज में महाकुंभ का आयोजन हो रहा है. धर्म और आस्था का सबसे बड़ा प्रतीक माना जाने वाला महाकुंभ को पूर्ण कुंभ के नाम से भी जाना जाता है. इसका आयोजन हर 12 साल के अंतराल पर होता है. माना जाता है कि कुंभ स्नान से मनुष्य को मोक्ष मिलता है और पिछले सारे पाप धुल जाते हैं. इस वजह से महाकुंभ में देश-विदेश से करोड़ो श्रद्धालु, साधु संत संगम किनारे एकत्रित होते हैं और डुबकी लगाते हैं. इस साल लगभग 40 करोड़ लोगों के कुंभ मेला में शामिल होने की संभावना है. तो ऐसे में यहां जान लें कि महाकुंभ में किस किस दिन स्नान की तारीख है.
इस इस दिन करें महाकुंभ में स्न्ना
जनवरी में आप महाकुंभ में 13, 14 और 29 तो स्नान कर सकते हैं. वहीं फरवरी में 3 और 12 को स्नान कर सकते हैं.
कुंभ मेले का आयोजन 45 दिन तक चलता है. जिसमें शाही स्नान की तिथियां महत्वपूर्ण होती हैं. इस दौरान स्नान को लेकर कुछ नियम होते हैं जिनका ध्यान गृहस्थ लोगों को विशेष रूप से रखना चाहिए तभी पवित्र स्नान का पूर्ण लाभ मिलता है. स्नान से पहले गृहस्थ लोगों को 2 जरूरी बातों का खास ख्याल रखना चाहिए.
बता दें कि महाकुंभ सिर्फ धर्म तक ही सीमित नहीं है बल्कि यह सांस्कृतिक और सामाजिकता का प्रतीक है.