देश

‘इंडिया’ के घटक दल विपक्षी गठबंधन में पदों के आवंटन पर 10 से 15 दिन के भीतर निर्णय लेंगे : खरगे

खरगे ने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा कि विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ में सीट बंटवारे सहित अन्य सभी मामलों को जल्द ही सुलझा लिया जाएगा. पार्टी सूत्रों ने संकेत दिया है कि इस महीने के अंत तक इस संबंध में कोई निष्कर्ष निकलने की संभावना है.

खरगे ने कहा कि कांग्रेस सभी 545 लोकसभा क्षेत्रों के संबंध में काम कर रही है और सभी सीट के लिए पर्यवेक्षक नियुक्त किए हैं, लेकिन कौन सी पार्टी किस सीट पर चुनाव लड़ेगी और कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेगी, इसका फैसला विपक्षी गठबंधन के सभी घटकों के साथ विचार-विमर्श के बाद जल्द ही किया जायेगा.

यह पूछे जाने पर कि पार्टी कितनी सीट पर चुनाव लड़ेगी, उन्होंने कहा, ‘‘हमने पहले ही सभी निर्वाचन क्षेत्रों के लिए संसदीय पर्यवेक्षकों को पहले ही तय कर लिया है… हम प्रत्येक संसदीय क्षेत्र में जाकर आकलन करेंगे.”

उन्होंने कहा, ‘‘जब विपक्षी गठबंधन में प्रत्येक राज्य को लेकर बातचीत होगी, तो सटीक संख्या सामने आ जाएगी. लेकिन, हम हर जगह अपने प्रयास करने की कोशिश कर रहे हैं.”

उन्होंने कहा कि यदि किसी उम्मीदवार के चयन को लेकर साझेदारों के बीच कोई असहमति होती है तो संसदीय पर्यवेक्षक भी हस्तक्षेप करेंगे.

गठबंधन का संयोजक कौन होगा, इस पर खरगे ने कहा, ‘‘यह सवाल वैसे ही है जैसे यह पूछना कि ‘कौन बनेगा करोड़पति’.”

उन्होंने कहा, ‘‘जब हमारी बैठक होगी तो हम 10-15 दिन में तय कर लेंगे कि कौन सा पद कौन संभालेगा.” उन्होंने कहा कि सभी मुद्दों के समाधान के लिए एकजुट होकर काम किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें :-  कांग्रेस की करारी हार के बाद बिखरा विपक्ष? INDIA गठबंधन की बैठक से किनारा कर सकती हैं ममता बनर्जी

सीट बंटवारे के संबंध में बातचीत पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने पहले ही एक समिति का गठन कर दिया है और इसके सदस्य अपना काम कर रहे हैं. इस समिति के संयोजक मुकुल वासनिक हैं और अशोक गहलोत तथा भूपेश बघेल सदस्य हैं.

खरगे ने कहा, ‘‘हमारे लोग पहले से ही (ऐसा कर रहे हैं)… वे अपना बेहतर प्रयास कर रहे हैं और हमारे आवास पर हमारी एक बैठक पहले ही हो चुकी है.”

उन्होंने कहा, ‘‘हमारी टीम पहले ही प्रदेश कांग्रेस कमेटी (पीसीसी) के प्रमुखों और सीएलपी नेताओं सहित हमारे लोगों के साथ प्रारंभिक बैठक कर रही है, फिर वे अन्य राज्यों के नेताओं से बात करेंगे. इस तरह की बातचीत से जो भी निष्कर्ष निकलेगा, उसके बाद तय किया जायेगा कि वे (दूसरे दल) क्या चाहते हैं और हम क्या चाहते हैं. इसके बाद यह सब तय होगा.”

उन्होंने कहा, ‘‘ ‘इंडिया’ गठबंधन के सहयोगियों ने संयुक्त रैलियां और बैठकें आयोजित करने का फैसला किया है और हम जल्द ही उन जगहों के बारे में फैसला करेंगे जहां इन बैठकों का आयोजन किया जायेगा.”

ये भी पढ़ें- फ्रांस से वापस भेजे गये गुजरात के 66 विमान यात्रियों के बयान CID ने दर्ज किए

ये भी पढ़ें- पिछले सालभर में करीब 350 एनसीसी कैडेट नौसेना में अग्निवीर के रूप में शामिल हुए: नौसेना प्रमुख

(इस खबर को The Hindkeshariटीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button