देश

खरगे-सोनिया के राम मंदिर उद्घाटन समारोह में शामिल होने पर सस्पेंस बरकरार, जयराम ने कहा-सही समय आने पर बताएंगे

फाइल फोटो

नई दिल्ली :

राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge) और पार्टी की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) के शामिल होने को लेकर अभी भी संशय बना हुआ है. ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी (AICC) की बैठक के बाद गुरुवार को राम मंदिर उद्घाटन समारोह (Ram Mandir Pran Pratishtha Ceremony) में शामिल होने को लेकर पार्टी महासचिव ने कहा कि सही समय आने पर फैसले से अवगत कराया जाएगा.

यह भी पढ़ें

दरअसल, गुरुवार को पार्टी मुख्यालय में ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी की बैठक आयोजित की गई थी. जिसमें पार्टी के महासचिव, राज्य प्रभारी, राज्य इकाई के प्रमुख और कांग्रेस विधायक दल के नेता शामिल हुए. बैठक के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में मल्लिकार्जुन खरगे और सोनिया गांधी के राम मंदिर उद्घाटन समारोह में शामिल होने को लेकर किए गए सवाल पर पार्टी महासचिव जयराम रमेश (Jairam Ramesh) ने कहा, “भटकाने की कोशिश न करें, यह बैठक ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ के बारे में है. इस विषय पर (बैठक में) कोई चर्चा नहीं हुई.”

सही समय पर निर्णय बताया जाएगा

जयराम रमेश ने आगे कहा, “2024 (लोकसभा) चुनाव और ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ के बारे में चर्चा हुई. आपने निमंत्रण के बारे में पूछा, मैंने इसे बार-बार कहा है, मैं इसे एक बार फिर कहूंगा…खरगे जी को निमंत्रण मिला है, सोनिया जी को निमंत्रण मिला है. सही समय पर मैं आपको उनका निर्णय बताऊंगा.”

बता दें कि राम मंदिर उद्घाटन समारोह के लिए मल्लिकार्जुन खरगे और सोनिया गांधी के अलावा, लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी को भी आमंत्रित किया गया है. प्राण प्रतिष्ठा समारोह 22 जनवरी को होगा. समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और 6,000 से अधिक लोगों के शामिल होने की उम्मीद है.

यह भी पढ़ें :-  "मैंने रैट हॉल माइनिंग की सलाह दी क्योंकि...." : टनलिंग एक्सपर्ट आरनॉल्ड डिक्स ने बताया कैसे बचाए गए 41 मजदूर

ये भी पढ़ें – दिसंबर 2024 तक में पूरा होगा राम मंदिर का काम, निर्माण समिति के अध्यक्ष ने कहा-परिसर में होंगे कई ढांचे

(इस खबर को The Hindkeshariटीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button