'टीशर्ट पहनकर सांसदों को धक्का देना मर्दानगी नहीं…': राहुल गांधी पर भड़के किरेन रिजिजू

संसद परिसर में गुरुवार को BJP और कांग्रेस सांसदों के बीच कथित धक्का-मुक्की की घटना के बाद सियासत जारी है. धक्का-मुक्की में BJP सांसद प्रताप सारंगी (Pratap Sarangi) और मुकेश राजपूत (Mukesh Rajput)को चोटें आई हैं. दोनों का दिल्ली के RML अस्पताल में इलाज चल रहा है. दोनों सांसदों ने कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर धक्का देकर गिराने के आरोप लगाए हैं. जिसके बाद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के खिलाफ FIR भी दर्ज हो गई है. संसद में हुए बवाल पर सत्ता पक्ष और विपक्ष में राजनीतिक पारा चढ़ा हुआ है. इस बीच शुक्रवार को केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू (Kiren Rijiju)ने राहुल गांधी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि सांसद को धक्का देना मर्दानगी की निशानी नहीं है.
संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने The Hindkeshariको दिए गए एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में कहा कि गुरुवार को हुई घटना को नेता प्रतिपक्ष टाल सकते थे. उन्होंने आरोप लगाया कि राहुल गांधी ने BJP सांसद मुकेश राजपूत को धक्का दिया और राजपूत दूसरे BJP सांसद प्रताप सारंगी पर गिर गए. इस वजह से दोनों घायल हो गए.
हम संसद की गरिमा को इतना नीचे नहीं गिरा सकते
किरेन रिजिजू ने जापानी मार्शल आर्ट के फॉर्म ऐकिडो में ब्लैक बेल्ट रखने वाले राहुल गांधी से पूछा, “क्या आपने सांसदों पर हिंसा करने के लिए कराटे या कुंग फु सीखा है?” उन्होंने कहा, “कांग्रेस का पार्टी व्यवहार इतना शर्मनाक है कि हम इसपर यकीन नहीं कर सकते. हमारे पास संसद में संख्या बल है. हम बहुमत में हैं. इसलिए डरने वाले नहीं हैं. हम हाथा-पाई और मारा-मारी करके संसद की गरिमा को इतना नीचे नहीं गिराना चाहते. संसद कोई कुश्ती का अखाड़ा नहीं है. यहां किसी सांसद पर हाथ नहीं उठाया जा सकता.”
विपक्ष के नेता को मारपीट की स्थिति में नहीं आना चाहिए
उन्होंने कहा, “संसद में तीखी नोकझोंक होती है. यह 1952 से ही होता आ रहा है. इसमें कोई नई बात नहीं है, लेकिन जब किसी घटना के कारण कोई घायल हो जाता है और पुलिस केस दर्ज हो जाता है, तो यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण होता है. पुलिस कार्रवाई चोटों के कारण होती है. गुरुवार की घटना के बाद 2 सांसदों को अस्पताल में भर्ती होना पड़ा. इसे टाला जा सकता था. विपक्ष के नेता को मारपीट की स्थिति में नहीं आना चाहिए.”
रिजिजू ने इंटरव्यू के दौरान कांग्रेस के सदस्यों से हाथ जोड़कर कहा कि वो राहुल गांधी के बर्ताव के लिए सदन से माफी मांगें. देश से माफी मांगें.