देश

पहले मैनपुरी और अब कन्नौज, अखिलेश और डिंपल के लिए चुनाव प्रचार करने वाली अदिति के बारे में जानें सब कुछ….

अदिति यादव सपा के पूर्व मुखिया रहे मुलायम सिंह यादव की पोती हैं. वह अखिलेश यादव और डिंपल यादव की बड़ी बेटी हैं. उनसे छोटे जुड़वा भाई-बहन भी हैं. 21 वर्षीय अदिति यादव इन दिनों राजनीति में चर्चा का केंद्र बनी हुई हैं.

कितनी पढ़ी-लिखी हैं अदिति यादव?

अदिति ने लखनऊ के मशहूर ला मार्टिनियर कॉलेज से स्कूल की पढ़ाई पूरी की. 2020 में अदिति ने 12वीं की परीक्षा में 98% मार्क्स हासिल कर अपने माता-पिता को गौरवान्वित कर दिया था. मौजूदा समय में अदिति  यूनिवर्सिटी कॉलेज लंदन (UCL) में पॉलिटिक्स और इंटरनेशनल रिलेशन की पढ़ाई कर रही हैं. जानकारी के मुताबिक, अदिति को बैडमिंटन और घुड़सवारी (हॉर्स राइडिंग) का शौक है.

अदिति, लंदन से ले रही तालीम का हुनर उत्तर प्रदेश में दिखाने की कोशिश कर रही हैं. अदिति अपने माता-पिता को फिर से सांसद बनाने के लिए यहां की जनता से समर्थन मांगती नजर आईं. मैनपुरी और कन्नौज में उन्होंने दोनों के लिए वोट अपील की.

कन्नौज के लोगों से अदिति ने कहा, “आपने यहां से नेताजी (मुलायम सिंह यादव) को सांसद चुना. मेरे पिता जी को सांसद चुना. मेरी मम्मी को सांसद चुना. मुझे उम्मीद है कि आप उन्हें आगे भी सांसद चुनते रहेंगे.” इतना ही नहीं अदिति ने सपा सरकार में हुए विकास कार्य एक बार फिर से यहां की जनता को याद दिलवाए.

क्या राजनीति में हो गई अदिति यादव की एंट्री?

क्या अदिति यादव भी राजनीति में आएंगी, ये सवाल हर किसी के जहन में है. 21 साल की अदिति के चुनाव प्रचार के लिए सामने आने के कई मायने निकाले जा रहे हैं. कई लोगों का मानना है कि उनकी राजनीति में एंट्री हो चुकी है. माना ये भी जा रहा है कि उन्हें अखिलेश यादव की उत्तराधिकारी और भविष्य में सपा से सीएम चेहरे के तौर पर भी प्रोजेक्ट किया जा रहा है.

अदिति खुद भी एक युवा हैं, तो इस नाते वह यूपी के युवाओं से जुड़े मुद्दों को भी अच्छी तरह समझती हैं. लोगों के बीच जाकर वह इनको समझा भी रही हैं. ऐसे में सपा को उम्मीद है कि आगे जाकर युवा वोटर्स उनसे जुड़ सकते हैं. खास बात यह है कि वह राजनीति में महिलाओं, पिछड़े, दलितों और अल्पसंख्यकों की भूमिका को भी अच्छी तरह समझती हैं.

इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है क्यों कि मैनपुरी में उन्होंने इन वोटर्स को साधने की भरकस कोशिश की. उनेक आसपास अच्छी खासी भीड़ भी दिखी. क्या अदिति अपने दादा मुलायम सिंह यादव, मां डिंपल और पिता अखिलेश की राजनीतिक विरासत को आगे ले जाएंगी, ये तो वक्त ही बताएगा. 

यह भी पढ़ें :-  Lok Sabha Elections 2024 : बीजेपी का संकल्प पत्र जारी, पढ़ें पूरा घोषणापत्र

ये भी पढ़ें-अखिलेश-राहुल 7 साल बाद फिर एक साथ, कन्नौज से बोले-अब हम बब्बर शेर बन कर रहे शिकार

ये भी पढे़ं-“इसे नेता बना देना, इसे सुल्तान बना देना…”, कन्नौज में अखिलेश ने याद दिलाया मुलायम सिंह यादव वाला कनेक्शन

Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button