दुनिया

अमेरिका से भारत क्या लेकर आ रहे पीएम मोदी? दोस्ती से लेकर डील तक, यहां जानें सबकुछ

  • व्यापार को और बढ़ावा देने पर जोर: पीएम मोदी और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दोनों देशों के बीच आपसी व्यापार को और बढ़ावा देने पर जोर दिया. दोनों ही नेताओं ने 2030 तक द्विपक्षीय व्यापार को दोगुने से ज्यादा बढ़ाकर 500 बिलियन डॉलर तक पहुंचाने का लक्ष्य रखा है. बैठक के दौरान दोनों देशों की तरफ से कहा गया कि उनकी टीमें एक पारस्परिक लाभकारी ट्रेड एग्रिमेंट को जल्द संपन्न करने पर काम करेंगी. 

  • ऊर्जा के क्षेत्र में नवेश: भारत की ऊर्जा सुरक्षा सुनिश्चित करने में तेल और गैस ट्रेड पर बल दिया जाएगा. दोनों ही देश ऊर्जा इन्फ्रास्ट्रक्चर में भी निवेश को बढ़ाएंगे. साथ ही दोनों जेश मिलकर न्यूक्लियर एनर्जी क्षेत्र में स्मॉल मॉड्यूलर के लिए सहयोग पर भी बल देंगे.

  • परमाणु रिएक्टरों के निर्माण पर: पीएम मोदी और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 16 साल पहले दोनों देशों के बीच हुए ऐतिहासिक असैन्य परमाणु समझौते के तहत भारत में अमेरिकी डिजाइन वाले परमाणु रिएक्टरों के निर्माण को सुविधाजनक बनाने की दिशा में आगे बढ़ने का संकल्प लिया. 

  •  डिफेंस सेक्टर पर जोर: डिफेंस सेक्टर के जरिए भी एक दूसरे के संबंधों को और मजबूत करने पर जोर दिया गया. बैठक ये तय किया गया कि दोनों ही देश जॉइंट डेवेलपमेंट और जॉइंट प्रॉडक्शन और ट्रांसफर और टेक्नोलॉजी की दिशा में सक्रिय रूप से आगे बढ़ेंगे. दोनों देशों के बीच हुई डील आने वाले समय में नई टेक्नोलॉजी और इक्विपमेंट भारत की क्षमता को और बढ़ाएंगी.

  • रक्षा उपकरण वाली डील: पीएम मोदी और डोनाल्ड ट्रंप ने अगले दशक के लिए डिफेंस कॉपरेशन फ्रेमवर्क भी तैयार किया. ट्रंप ने ऐलान किया कि अमेरिका भारत को अरबों डॉलर के रक्षा उपकरण बेचेगा और भविष्य में भारत को एफ-35 स्टील्थ फाइटर जेट्स देने की दिशा में भी काम करेगा. साल 2017 में उनके प्रशासन ने क्वाड सुरक्षा साझेदारी को फिर से सक्रिय किया.

    यह भी पढ़ें :-  इजराइल में मिसाइल हमले में एक भारतीय की मौत, 2 अन्य घायल: रिपोर्ट
  •  F-35 लड़ाकू विमान: बैठक में ट्रंप ने कहा कि वाशिंगटन भारत को अत्याधुनिक एफ-35 लड़ाकू विमान देगा. भारत व्यापार घाटे को कम करने के लिए अमेरिका से एफ-35 लड़ाकू विमानों समेत अधिक तेल, गैस और सैन्य उपकरण खरीदेगा, लेकिन उन्होंने जोर देकर कहा कि वाशिंगटन जवाबी शुल्क से भारत को नहीं बख्शेगा.

  •  तहव्वुर राणा का प्रत्यर्पण: डोनाल्ड ट्रंप ने मुंबई में हुए 26/11 आतंकवादी हमले के मुख्य साजिशकर्ता तहव्वुर राणा को भारत को प्रत्यर्पित करने का ऐलान किया. ट्रंप ने घोषणा की कि उनके प्रशासन ने तहव्वुर को भारत प्रत्यर्पित करने को मंजूरी दे दी है. वह भारत जाकर न्याय का सामना करेगा. अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा, “हम उसे तुरंत भारत वापस भेज रहे हैं”  इस तरह के और प्रत्यर्पण हो सकते हैं क्योंकि हमारे पास भारत से काफी अनुरोध हैं.

  •  इंडिया-मिडिल ईस्ट यूरोप इकोनॉमिक कॉरिडोर: ट्रंप ने भारत-मध्य पूर्व-यूरोप आर्थिक गलियारे पर कहा कि दोनों पक्ष विश्व स्तर पर इतिहास में ‘सबसे बेहतर व्यापार मार्गों’ में से एक के निर्माण में मदद करने के लिए काम करेंगे.

  • ट्रंप हुए पीएम मोदी के मुरीद: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पीएम मोदी से पांच साल बाद मुलाकात करते हुए कहा, “हमने आपको बहुत मिस किया.” ट्रंप ने पीएम मोदी का गर्मजोशी से स्वागत करते हुए उनको गेल से लगा लिया और कहा कि आपसे फिर से मिलकर बहुत अच्छा लगा.

  • ट्रंप की दोस्ती: पीएम मोदी से मिलने के बाद ट्रंप ने अपनी पुरानी दोस्ती और पिछली मुलाकातों को याद किया. उन्होंने कहा, “मैं अपने मित्र नरेंद्र मोदी, भारत के प्रधानमंत्री का व्हाइट हाउस में फिर से स्वागत करते हुए रोमांचित हूं.” इस दौरान ट्रंप ने 2020 में अपने और अपनी पत्नी मेलानिया ट्रंप के भारत दौरे के दौरान पीएम मोदी के आतिथ्य को याद किया और कहा कि उन्हें भी वैसा ही करने में खुशी होगी.

    यह भी पढ़ें :-  जेलेंस्की नाटो भूल जाएं, यूक्रेन को सुरक्षा यूरोप दे... जानिए ट्रंप ने क्या-क्या सुना दिया
  • Show More

    संबंधित खबरें

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    Back to top button