दिल्ली में BJP कैसे महज 2% वोट ज्यादा पाकर AAP से 26 सीटें ज्यादा जीत गई, जानिए
Delhi Election Result Analysis: दिल्ली में आम आदमी पार्टी के साथ खेल हो गया. आखिर तक अरविंद केजरीवाल और उनकी पार्टी को लग रहा था कि बिजली, पानी और बस सुविधा उठाने वाले वोटर उनका किसी भी कीमत पर साथ नहीं छोड़ेंगे, भले ही बीजेपी कितना भी जोर लगा ले. केजरीवाल अपने भाषणों में भी वोटरों को यही कहते थे कि बीजेपी आई तो सारी चल रही योजनाएं बंद कर देगी. ये अलग बात है कि केजरीवाल की जनता ने नहीं सुनी और सरकार बदल दी. मगर, इस चुनाव का सबसे बड़ा गणित ये है कि बीजेपी महज 2 फीसदी ज्यादा वोट लाकर आम आदमी पार्टी से 26 सीटें जीत गई.
समझें कैसे हुआ खेल
बीजेपी ने इस चुनाव में अपना वोट शेयर पिछले विधानसभा चुनाव के मुकाबले 7.3 फीसदी बढ़ाते हुए बीजेपी ने 45.8 प्रतिशत वोट बटोरे.2020 में बीजेपी को 38.51 फीसदी मत मिले थे. वहीं आप 10 फीसदी वोट गंवाते हुए 43.8 फीसदी वोट ही समेट पाई. 2020 के चुनावों में आप को 53.57 फीसदी मत मिले थे. इतने उतार-चढ़ाव के बाद भी दोनों पार्टियों की जीत-हार का अंतर महज 2 फीसदी वोट शेयर है. इन 2 फीसदी वोटों के अंतर से बीजेपी पिछली बार के मुकाबले 40 सीट ज्यादा जीत गई और आप 40 हार गई.
निर्वाचन आयोग के आंकड़ों के मुताबिक, कांग्रेस को 6.34 फीसदी, ऑल इंडिया फॉरवर्ड ब्लॉक (एआईएफबी) को एक भी वोट नहीं मिला, जबकि कुल पड़े मतों में एआईएमआईएम को 0.77 फीसदी, बसपा को 0.58 फीसदी, भाकपा को 0.2 फीसदी और जनता दल(यूनाइटेड) को 1.06 फीसदी वोट मिले.
बड़े-बड़े हार गए
सबसे बड़ी बात ये रही कि अरविंद केजरीवाल, सौरभ भारद्वाज और मनीष सिसोदिया सहित आम आदमी पार्टी के कई बड़े नेताओं को हार का सामना करना पड़ा, लेकिन मुख्यमंत्री आतिशी एवं तीन मंत्रियों गोपाल राय, मुकेश अहलावत और इमरान हुसैन ने जीत के साथ पार्टी की कुछ हद तक साख कायम रखी. बीजेपी 70 में से 48 सीटें जीत गई और आप 22 पर लटक गई.
ये भी पढ़ें-
केजरीवाल की हार पर कांग्रेस खुश, 2011 से अब तक हार चुकी 90 चुनाव, राहुल गांधी क्या बदलेंगे?
AAP पर ‘AAAA’ अटैक और कांग्रेस पर अर्बन नक्सल वार, दिल्ली विजय पर PM मोदी ने क्या कुछ कहा, यहां पढ़ें
दुर्योधन, दुःशासन… केजरीवाल की हार पर कुमार विश्वास क्यों करने लगे महाभारत की बात, देखें VIDEO
“झूठ एवं लूट की राजनीति…”: मिल्कीपुर और दिल्ली में बीजेपी की जीत पर योगी आदित्यनाथ
Delhi Election Result: दिल्ली पर 27 साल बाद चढ़ा भगवा रंग, जानिए केजरीवाल की किन गलतियों को सीढ़ी बना गई बीजेपी
VIDEO: अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली चुनाव में हार स्वीकार की, बीजेपी को दी बधाई