देश

सुनीता विलियम्स के पति क्या करते हैं, उनके बच्चे कितने हैं, जानिए सबकुछ

ड्रैगन अंतरिक्ष यान सफलतापूर्वक पृथ्वी की सतह पर उतरा है, जिसके साथ ही नासा की अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स, क्रू-9 के सदस्य बुच विल्मोर, निक हेग और रूसी अंतरिक्ष यात्री अलेक्सांद्र गोरबुनोव लगभग नौ महीने अंतरिक्ष में बिताने के बाद वापस लौट आए हैं. आज हम आपको सुनिता विलियम्स के परिवार के बारे में बताएंगे.

सुनीता विलियम्स के पति माइकल जे विलियम्स, टैक्सस में फेडरल मार्शल हैं और एक पूर्व हेलीकॉप्टर पायलट रह चुके हैं. फौज में रहने के दौरान 1987 में जब सुनीता विलियम्स हेलिकॉप्टर पायलट थीं. तभी उनकी माइकल विलियम्स से मुलाकात हुई जो बाद में शादी में बदल गई.

सुनीता विलियम्स के लौटने का इंतजार कर रहे माइकल विलियम्स शांत चित्त व्यक्ति हैं और सितंबर में उन्होंने सुनीता की काबिलियत पर विश्वास जताते हुए कहा था कि वो अंतरिक्ष में खुश हैं. दोनों का अपना कोई बच्चा नहीं है, लेकिन अहमदाबाद से एक बच्ची को गोद लेने की इच्छा जाहिर कर चुकी हैं.

नेवल अकेडमी में हुई थी पहली मुलाकात

ये बात है साल 1992 की. जब पहली बार सुनीता और माइकल की मुलाकात हुई थी. उस वक्त सुनीता नेवल अकेडमी में पढ़ रही थीं. माइकल उस समय नेवल अकेडमी में अफसर थे. सुनीता और माइकल के बीच प्रेम की शुरुआत धीरे-धीरे हुई. उन्होंने एक दूसरे को समझने के लिए समय लिया और जल्द ही उन्हें एहसास हुआ कि वे एक दूसरे के लिए बने हैं.

सुनीता विलियम्स के परिवार के बारे में

सुनीता विलियम्स के पिता दीपक पंड्या गुजरात के झूलासन से ताल्लुक रखते हैं. उन्होंने 1953 में गुजरात विश्वविद्यालय से इंटरमीडिएट साइंस (आई.एस.) की पढ़ाई पूरी की और 1957 में एम.डी. की डिग्री हासिल की. इसके बाद वे अमेरिका चले गए, जहां उन्होंने क्लीवलैंड, ओहियो में मेडिसिन में इंटर्नशिप और रेजीडेंसी पूरी की. 1964 में पंड्या केस वेस्टर्न रिजर्व यूनिवर्सिटी में एनाटॉमी विभाग में पोस्टडॉक्टरल फेलो के तौर पर शामिल हुए और देश भर के विभिन्न अस्पतालों और शोध केंद्रों में काम किया.

यह भी पढ़ें :-  राजस्थान में कांग्रेस क्यों गर्म? विधानसभा घेराव की तैयारी, अशोक गहलोत और सचिन पायलट भी हो सकते हैं शामिल

सुनीता ने 2006 में अपनी पहली अंतरिक्ष यात्रा की

सुनीता ने अपने पति माइकल के समर्थन से अंतरिक्ष अभियान पर जाने का फैसला किया. माइकल ने हमेशा सुनीता को अपने सपनों को पूरा करने के लिए प्रोत्साहित किया. सुनीता ने 2006 में अपनी पहली अंतरिक्ष यात्रा की, जब उन्होंने अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पर जाने के लिए स्पेस शटल डिस्कवरी पर उड़ान भरी.



Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button