मालगाड़ी और कंचनजंगा एक्सप्रेस में आखिर कैसे हुई टक्कर? जानें
पश्चिम बंगाल के दार्जलिंग में सोमवार सुबह एक बड़ा ट्रेन हादसा हुआ है. यहां एक मालगाड़ी और कंजनजंगा एक्सप्रेस के बीच भीषण टक्कर हो गई है, जिसकी वजह से कंचनजंगा एक्सप्रेस की कई बोगियां पटरी से नीचे उतर गई हैं. इस हादसे में अब तक 5 लोगों की मौत की खबर है और साथ ही 25 लोग घायल हो गए हैं. हालांकि, सभी यह जानकर हैरान हैं कि आखिर ये टक्कर हुई कैसे और इसका क्या कारण है. तो चलिए आपको बताते हैं ट्रेन के बीच हुई टक्कर पर लोगों की आंखों देखी:
कैसे हुई मालगाड़ी और कंचनजंगा के बीच टक्कर
एक व्यक्ति ने The Hindkeshariइंडिया से बात करते हुए कहा, “जब यह घटना घटी तब सुबह के 8 बजकर 35 मिनट बज रहे थे. हमें जहां तक मालूम है तो कंजनजंगा एक्सप्रेस उस वक्त धीमी गति से आगे बढ़ रही थी और तभी पीछे से आती हुई रेल गाड़ी ने ट्रेन में टक्कर मार दी.” जानकारी के मुताबिक, मालगाड़ी सिग्नल को दरकिनार कर आगे बढ़ गई और उसने कंचनजंगा को टक्कर मार दी. इस घटना की तस्वीरें भी दिल दलहा देने वाली हैं. इन तस्वीरों में देखा जा सकता है कि बोगी एक के ऊपर एक चढ़ी हुई हैं और इसे देखकर लग रहा है कि टक्कर काफी भीषण थी.
किन कारणों से उत्पन्न हुई होगी इस तरह की स्थिति
- नजदीकी स्टेशन की ओर से ट्रेन को सिग्नल दिया जाता है.
- या हो सकता है कि सिग्नल में कोई तकनीकी खराबी रही हो.
- हो सकता है कि लोगो पायलट ने दिए गए सिग्नल को न देखा हो.
आमूमन एक पटरी पर 2 से 3 ट्रेन रह सकती हैं लेकिन इन ट्रेनों के बीच में हमेशा एक नियमित दूरी बनी रहती है. इसी वजह से सिग्नल बेहद अहम माना जाता है. सिग्नल यह बताने का काम करता है कि यदि आगे कोई अन्य ट्रेन है तो रेड रहेगा. यदि सिग्नल ग्रीन है तो इसका मतलब है कि आप ट्रेन को आगे ले जा सकते हैं. हालांकि, मंत्रालय का कहना है कि यह सिग्नल ओवरशूट का मामला है. इसका मतलब है कि मालगाड़ी को आगे जाने के लिए ग्रीन सिग्नल नहीं मिला था लेकिन फिर भी मालगाड़ी आगे निकल गई.
घायलों के लिए मदरसे में बनाया गया कैंप
वहीं पुलिस अधिकारी ने कहा, “स्थिति अभी थोड़ी गंभीर है. पीछे से मालगाड़ी ने इसे टक्कर मार दी है. ट्रेन की 3 बोगी पटरी से उतर गई हैं और अब तक 5 लोगों की मौत हो गई है. हमने लोगों को उनके लगेज के साथ सुरक्षित बाहर निकाल लिया है. साथ ही यहां मदरसे में एक कैंप स्थापित किया गया है और वहीं उन्हें ले जाया गया है. यहां उनका प्रारंभिक इलाज करने के बाद उन्हें न्यूजलपाईगुड़ी के अस्पताल में भर्ती किया जाएगा”.