20 साल का पूरा हिसाब, जानिए कब पास और कब फेल हुए EXIT POLLS, जानें सबकुछ

2014 लोकसभा चुनाव के Exit Polls और परिणाम.
Exit Polls में सत्तारूढ़ पार्टी के खिलाफ जनता में आक्रोश दिखाई दे रहा था, लेकिन उसका इतनी सीटों में तब्दील होना राजनीतिक एक्सपर्टों को हैरान करने वाला था.
2019 के चुनाव में Exit Poll लगभग सही साबित हुए
2019 के चुनाव Exit Polls और राजनीतिक विश्लेषकों के लिए एक बार फिर चौंकाने वाले थे. पोल में फिर एक बार नरेंद्र मोदी भारी बहुमत के साथ सत्ता में लौटेंगे यह तो सही बताया था, लेकिन Exit Polls ने भाजपा की सीटें कम आने की संभावना जताई थी. उस समय के एक्जिट पोल्स की बात करें तो सबसे सटीक अनुमान एक्सिस-इंडिया टुडे का था, जिसने भाजपा की 339-365 सीटें मिलने की संभावना जताई थी.
2019 लोकसभा चुनाव के Exit Polls और परिणाम.
चुनाव जब भारत जैसे विशाल और विविधता से भरे देश में हो तो कश्मीर से कन्याकुमारी तक हर क्षेत्र में अपने मुद्दे और स्थानीय समीकरण हावी हो सकते है. राष्ट्रीय मुद्दों से लेकर स्थानीय समस्याओं को ध्यान में रखकर चुनाव का विश्लेषण करना अपने आप में एक शिवधानुष्य उठाने जैसा मुश्किल काम है. इन आंकड़ों से यह पता चलता है कि कई बार चुनावी चाणक्य और उनके Exit Polls इस काम को करने में सफल रहे तो कई बार सटीक तस्वीर पेश करने से दूर.
ये भी पढ़ें: – लोकसभा चुनाव : 7वें फेज की वोटिंग जारी, आज पीएम मोदी और कंगना रनौत समेत कई बड़े चेहरे मैदान में
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं