देश

बिहार में भारत बंद का कितना असर? घर से निकलने से पहले जरूर जान लीजिए


पटना:

अनुसूचित जाति (SC) और अनुसूचित जनजाति (ST) के आरक्षण में क्रीमीलेयर पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले को लेकर भारत बंद का बिहार के कुछ जिलों में असर देखा जा रहा है. आरा के रानी बागमती रेलवे स्टेशन पर बंद समर्थकों ने सुबह एक्सप्रेस को रोक दिया. वहीं भोजपुर में बंद के कारण दुकानें बंद हैं और सड़कों पर सन्नाटा पसरा हुआ दिखाई दिया. जहानाबाद में भी एरकी गांव के पास बंद समर्थक जमा हो गए और उन्होंने पटना-गया मुख्य सड़क मार्ग NH-83 पर जाम लगा दिया. इस बंद से सबसे ज्यादा दिक्कत पुलिस भर्ती परीक्षा देने जा रहे युवकों को हुई.  बंद के कारण सड़कों पर वाहन नहीं चलने से लोग पैदल चलकर परीक्षा केंद्र पर पहुंचे. जिन छात्रों का परीक्षा केंद्र दूर था, वे काफी परेशान दिखाई दिए.  

जहानाबादः NH-83 को कर दिया गया जाम

भारत बंद के दौरान बिहार के जहानाबाद में बंद समर्थकों ने बुधवार सुबह ऊंटा मोड़ के पास पटना गया मुख्य सड़क मार्ग NH-83 को करीब 2 घंटे तक जाम रखा. इस बंद को महागठबंधन ने भी समर्थन दिया. जहानाबाद में भारत बंद के दौरान बंद समर्थक और पुलिस के बीच भी हाथापाई हुई. पुलिस ने 5 लोगों को लिया हिरासत में लिया है. इसके बाद सड़क से जाम को खुलवाया गया. 

मधुबनी में भी लगाया जाम, कई वाहन फंसे

भारत बंद का मधुबनी में भी खासा असर देखा गया. मधुबनी स्टेशन चौक को जाम कर ट्रैफिक रोक दिया गया. दर्जनों आरक्षण समर्थकों ने थाना चौक से जुलूस निकालकर नारेबाजी की. स्टेशन चौक जाम होने से मधुबनी दरभंगा का रास्ता बंद हो. इससे पटना जाने वाली बसें जाम में फंस गईं. हालांकि बंद समर्थकों ने ऐंबुलेंस सहित अन्य अनिवार्य सेवाओं को बहाल रखा. भारत बंद को देखते हुए बिहार में प्रशासन अलर्ट मोड पर है. चौक चौराहों स्टेशन सहित सरकारी प्रतिष्ठानों पर पुलिस को तैनात किया गया है. 

यह भी पढ़ें :-  दलित, आदिवासी संगठनों ने आज बुलाया भारत बंद, जानें क्या खुलेगा क्या रहेगा बंद

बेगूसरायः  नैशनल हाइवे 31 पर लगाया जाम 

बेगूसराय में भी भारत बंद का असर दिखा. भीम सेना के बैनर तले बेगूसराय में प्रदर्शनकारी सड़कों पर उतरे. दिल्ली से गुवाहाटी जाने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग 31 को कई जगह जाम किया गया.

भारत बंद के कारण बिहार में पुलिस भर्ती परीक्षा के लिए आ रहे छात्र काफी परेशान दिखाई दिए. एक छात्र ने बताया कि उसे स्टेशन से पैदल ही परीक्षा केंद्र के लिए जाना पड़ रहा है.

पुलिस भर्ती परीक्षा देने आए छात्र हुए परेशान

बंद से सबसे ज्यादा परेशान पुलिस भर्ती परीक्षा देने जा रहे छात्र हुए.  गाड़ियां न चलने से कई छात्र पैदल ही परीक्षा केंद्र की दूरी नापते दिखाई दिए. The Hindkeshariने जब छात्रों से बात की तो उन्होंने बताया कि बंद के कारण खाने पीने के लिए भी कुछ नहीं मिल रहा है. जिन छात्रों के परीक्षा केंद्र दूर थे, वे घबराए हुए दिखाई दिए. इनमें से कुछ का कहना था कि उनकी परीक्षा छूट भी सकती है. 

पैदल चल पुलिस परीक्षा देने पहुंचे अभ्यर्थी, स्टेशन पर गुजारी रात

एक अभ्यर्थी ने कहा कि बिहार पुलिस की परीक्षा देने आए हैं, बहुत समस्या हो रही है, स्टेशन से यहां तक पैदल आए हैं. कुछ खाने तक को नहीं मिल रहा है. बंद से बहुत दिक्कतें हो रही है. मैं बक्सर जिला से आया हूं. वहीं एक अन्य अभ्यर्थी ने कहा कि गाड़ी नहीं चल रही, आने में दिक्कत हुई. बंद होने की वजह से होटल भी नहीं मिले.इसलिए रातभर स्टेशन पर रहना पड़ा. पैदल चलकर ही सेंटर पर पहुंचे.ऐसे हालातों में अगर किसी का सेंटर दूर हुआ तो यकीनन उसका एग्जाम छूट जाएगा. बिहार पुलिस की परीक्षा देने पहुंचे एक और अभ्यर्थी ने कहा कि हम भी पैदल चलकर पहुंचे हैं, जब ऐसे हालात रहेंगे तो दिक्कत तो होगी ही. गाड़ी नहीं थी हम पैदल चलकर आए. एक और अभ्यर्थी ने कहा कि गाड़ी नहीं चल रही, इससे परेशानी तो हो ही री है. भारत बंद का काफी असर हो रहा है. बाइक से सेंटर पहुंचने में काफी परेशानी हुई.

Latest and Breaking News on NDTV

भारत बंद से प्रभावित सेवाएं

  1. मेडिकल सेवाओं, पुलिस और फायर सेवाओं को छोड़कर सुबह 6 बजे से लेकर रात 8 बजे तक सब कुछ बंद रहेगा. आम जनता को घरों से बाहर निकलने की अपील की गई है.
  2. बिहार में मॉल, दुकान, कार्यालय, रेहड़ी, बैंक, मंडी, मार्केट, बाजार, फैक्ट्री, कंपनी, वर्कशॉप, पर्यटक स्थल आदि सब बंद रहेंगे. सरकारी या प्राइवेट बस, रेल आदि नहीं चलेगी, निजी वाहन, कमर्शियल वाहन, टैक्सी, ऑटो आदि सब बंद रहेंगे.
  3. बड़े या छोटे ट्रांसपोर्ट, ट्रक, मालवाहन, मालगाड़ी, होम डिलीवरी की सुविधा भी बंद रहेगी. सभी स्कूल, कॉलेज, यूनिवर्सिटी, पेट्रोल पंप, सीएनजी पंप, एलपीजी गोदाम पम्प आदि बंद रहेंगे. वकील भी काम नहीं करेंगे.
  4. एक दिन के लिए पूरा भारत नीला होगा, कृपया व्यवधान उत्पन्न ना करें. अपने खाने-पीने की वस्तुएं पहले से सुरक्षित रख लें, सब बंद रहेगा.
  5. जिला कलेक्टर मांगपत्र लेने सड़क पर खुद चलकर आएंगे. पुलिस प्रशासन कानून व्यवस्था बनाए रखें और हमारा सहयोग करे.
यह भी पढ़ें :-  आरक्षण में आरक्षण पर एनडीए में बिखराव, बिहार के ये दो नेता आएं आमने-सामने

 वैशाली में सड़क जाम से परेशान लोग

भारत बंद को लेकर वैशाली जिले में सड़क को जाम किया गया है, कहीं टायर जला कर तो कहीं सड़क पर बैरिकेडिंग कर जाम लगाया गया है. इस जाम की वजह से लोगों को काफी दिक्कतें उठानी पड़ रही है. यहां तक कि बाइक को भी रोका जा रहा है. 

आरक्षण पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला क्या है

सुप्रीम कोर्ट ने बीते गुरुवार को अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के आरक्षण पर ऐतिहासिक फैसला सुनाया था. सात जजों के पीठ ने ईवी चिन्नैया बनाम आंध्र प्रदेश मामले में 2004 के सुप्रीम कोर्ट के फैसले को पलट दिया. अदालत ने कहा कि राज्य एसएसी-एसटी आरक्षण में सब कैटेगरी बना सकते हैं. इसके साथ ही अदालत ने अपने फैसले में  एससी-एसटी आरक्षण में क्रीम लेयर का जिक्र भी किया था. सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले के खिलाफ दलित संगठन और दलितों की राजनीति करने वाले दल एकजुट हो रहे हैं. 


Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button