हरे-भरे मेघालय का बर्नीहाट क्यों है सबसे ज्यादा प्रदूषित ? वजह जान लीजिए

मेघालय का बर्नीहाट दुनिया के सबसे प्रदूषित शहरों में टॉप पर.
देश के कई शहरों में प्रदूषण से इतना बुरा हाल है कि सांस लेना मुश्किल हो गया है. स्विट्जरलैंड की एयर क्वालिटी टेक्नोलॉजी कंपनी ‘आईक्यूएयर’ की वर्ल्ड एयर क्वालिटी रिपोर्ट 2024 के मुताबिक, दुनिया के 20 सबसे प्रदूषित शहरों में 13 शहर भारत के हैं. इस लिस्ट में मेघालय का बर्नीहाट (Meghalaya Byrnihat Pollution) सबसे ऊपर है. इस खबर से चिंता बढ़ गई है.

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) ने साल 2023 में पहली बार मेघालय के बर्नीहाट को देश का सबसे प्रदूषित शहरी केंद्र घोषित किया था, जिसका एयर क्वालिटी इंडेक्स 302 था, जो कि बहुत ही खराब श्रेणी में आता है. हैरान करने वाली ही बात है कि हरियाली, झील और अपनी खूबसूरती के लिए जाने जाने वाले मेघालय का एक शहर दुनिया के टॉप प्रदूषित शहरों की लिस्ट में शामिल है.

(हरे-भरे मेघालय की तस्वीर)
बर्नीहाट इतना ज्यादा प्रदूषित क्यों?
असम और मेघालय बॉर्डर पर मौजूद बर्नीहाट में इतने ज्यादा प्रदूषण की वजह स्थानीय कारखानों से निकलने वाला उत्सर्जन है. इसमें शराब निर्माण, लोहा और इस्पात संयंत्र शामिल हैं. इन कारखानों से निकलने वाले उत्सर्जन की वजह से ही बर्नीहाट में प्रदूषण का स्तर हाई रहता है.

मेघालय के सीएम ने जताई चिंता
मेघालय के मुख्यमंत्री कोनराड के संगमा ने कहा कि वह ये जानने के बाद परेशान हैं कि राज्य का बर्नीहाट शहर दुनिया के सबसे प्रदूषित शहरों की लिस्ट में टॉप पर है. उन्होंने कहा कि उनकी सरकार असम बॉर्डर के पास बसे औद्योगिक क्षेत्र बर्नीहाट में स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पूरी कोशिश कर रही है.