दुनिया

अमेरिका में मंदी का खतरा? जानें क्या कह रहे डोनाल्ड ट्रंप


वॉशिंगटन:

क्या अमेरिका में मंदी (US Recession) आने वाली है? ट्रेड वॉर के चलते ये आशंका लगातार गहरा रही है. हर तरफ बस इसी बात की चर्चा है. इसका असर शेयर बाजार पर भी बखूबी देखने को मिल रहा है. आज यानी 12 मार्च को भी अमेरिका और यूरोप समेत वैश्विक बाजारों में दबाव देखने को मिला. राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पिछले दिनों मंदी की आशंका को खारिज नहीं किया था. लेकिन अब अचानक से उनके सुर बदल गए हैं. ट्रंप ने मंदी की बात को पूरी तरह से नकार दिया है. ट्रंप का कहना है कि उनको मंदी की कोई आशंका दिखाई नहीं दे रही. 

ये भी पढ़ें-ट्रंप ने खरीद ली Tesla की चमचमाती कार, जानें क्यों खास है मस्क की कंपनी की ये कार

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार को निवेशकों को आश्वस्त किया कि उन्हें अमेरिका में मंदी का कोई जोखिम नहीं दिखाई दे रहा. उनके इस बयान के बाद अमेरिकी शेयर बाजार में बंद होते-होते कुछ तेजी देखी गई और निवेशकों को उनके पिछले नुकसान से उबरने में कुछ हद तक मदद जरूर मिली. ट्रंप के बयान के बाद निवेशकों की चिंता कुुछ हद तक कम हुई है, लेकिन इसके बावजूद भी कई लोग बाजार को लेकर सतर्क हैं. 

कैसा है अमेरिकी शेयर बाजार का हाल?

एक्सपर्ट्स का कहना है कि पोर्टफोलियो मैनेजर्स अनिश्चितता को मैनेज करने के लिए सावधानी बरत रहे हैं. ये लोग एक्स्ट्रा कैश रिजर्व कर रहे हैं और ज्यादा कीमत वाले शेयरों में निवेश कम ही कर रहे हैं. ये लोग ट्रंप की ट्रेड पॉलिसीज से पैदा होने वाले जोखिमों से बचने के लिए अपने पोर्टफोलियो में विविधता ला रहे हैं. 

यह भी पढ़ें :-  भारत में Grok चैटबॉट पर मचा विवाद, उधर मालिक एलन मस्क का आया पहला रिएक्शन, खुद देखिए

बैंकिंग और मार्केट एक्सपर्ट अजय बग्गा ने न्यूज एजेंसी एनआई को बताया कि मंगलवार को ट्रंप ने मीडिया के सामने कहा कि उनको अमेरिका में मंदी का कोई खतरा नहीं दिख रहा. उन्होंने कहा कि बाजार कुछ हद तक आश्वस्त हुए और मंगलवार को बाजार में बंद होने के समय तेजी देखी गई. 

 टैरिफ वाली धमकी पर ट्रंप का यू टर्न

व्हाइट हाउस की तरफ से जारी एक बयान में कहा गया कि भारत अमेरिकी शराब पर 150% टैरिफ लगा रहा है. ट्रंप भी बदले वाले टैरिफ लगाने में विश्वास करते हैं. वहीं ट्रेड वॉर के हालात के बीच ट्रंप ने यू टर्न लेते हुए कनाडा पर 50 प्रतिशत टैरिफ लगाने वाली धमकी को वापस ले लिया. ट्रंप ने 11 मार्च को ऐलान किया था कि वह कनाडा से आने वाले स्टील और एल्युमीनियम पर टैरिफ दोगुना करके 50% कर देंगे. लेकिन कुछ ही घंटों में ट्रंप ने यू-टर्न भी ले लिया. रॉयटर्स के मुताबिक, इसका असर बाजार पर भी देखा गया. 
 



Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button