दुनिया

बलूच बगावत की आग और फैली, पुलिस थाने छोड़कर भागी, जानिए पाकिस्तान की कहानी

Balochistan Is Burning: जाफर एक्सप्रेस मामले के बाद बलूचिस्तान में हमले बढ़ते ही जा रहे हैं और पाकिस्तानी पुलिस, सेना को ज़्यादातर जगहों पर मुंह की खानी पड़ रही है. बलूचिस्तान में इस कोने से लेकर उस कोने तक हमले जारी हैं. निशाने पर पुलिस वाले, सैनिक, सरकारी कर्मचारी और पंजाब से आने वाले लोग हैं. बलूचिस्तान में लड़ाई पिछले 70 बरसों से चल रही है, लेकिन हाल के बरसों में इसमें बहुत तेजी आई है. पाकिस्तान की सरकार इनके पीछे भारत का हाथ बताती रही है. 

जाफर एक्सप्रेस मामले में पाकिस्तान की सरकार और फौज की किरकिरी की खबरें अभी ठंडी नहीं पड़ी हैं कि बलूचिस्तान में हमले फिर बढ़ने लगे हैं. बृहस्पतिवार को भी क्वेटा में एक धमाका हुआ. इसमें 2 लोगों की मौत हो गई है और 17 लोग ज़ख्मी हुए हैं. हाल के दिनों में बलूचिस्तान में हमले बड़ी तेजी से बढ़े हैं. कहा जा रहा है कि कई इलाकों से तो पुलिस थाने छोड़कर भाग गई है. पुलिस भी बता रही है कि बलूचिस्तान के लिए लड़ रहे संगठनों से जुड़े लोगों ने तुरबत, पंजगुर, पसनी, बोलान, कोलपुर और मस्तांग में सड़कों को ब्लॉक किया हुआ है. गुरुवार को उन्होंने ताजाबन इलाके में 3 ट्रको को जला दिया. इनमें ग्वादर पोर्ट से यूरिया ले जाया जा रहा था. हाइवे को ब्लॉक करके बैठे लड़ाकों ने ये आग लगाई. कलमात इलाके में 4 लोगों की हत्या भी कर दी गई. कराची जा रही एक बस से उतारकर इन लोगों को मारा गया.

Latest and Breaking News on NDTV

बलूचिस्तान के लोग बरसों से अपनी अनदेखी से परेशान हैं. सबसे ज्यादा खनिज संसाधनों वाला क्षेत्र होने के बाद भी उसके ही राजस्व का पाकिस्तान उसे महज 5 फीसदी देता है. इससे सालों से यहां के लोग नाराज थे. रही-सही कसर सीपैक ने पूरी कर दी. पाकिस्तान ने चीन को ये इलाका विकास के नाम पर सौंप दिया. ऐसे में बलूचिस्तान के लोगों को लगता है कि कहीं उनके क्षेत्र को चीन हड़प न कर ले और पाकिस्तान मुंह देखता रहे. यही कारण है कि वो बलूचिस्तान में काम कर रहे चीन के कर्मचारियों को मार देते हैं. जवाब में पाकिस्तान फौज उन पर ढेरों जुल्म करती है. महारंग बलोच इसी के खिलाफ एक मोर्चे पर लड़ रही हैं. दूसरे मोर्चे पर बीएलए ने पाकिस्तान की नाक में दम कर दिया है. पाकिस्तान बलूचिस्तान में होने वाली हर दूसरी घटना के लिए भारत को दोषी ठहरा देता है, लेकिन सबूत कभी नहीं देता है. बस पलटकर आरोप लगा देता है. 
 

यह भी पढ़ें :-  बलूचिस्तान : बस से उतारा, पहचान पत्र देखा और फिर 23 यात्रियों को मार दी गोली



Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button