केदारनाथ से द्वारका तक : जानिए PM मोदी ने कहां-कहां लगाया ध्यान

न्यूज 18 की रिपोर्ट के मुताबिक, केदारनाथ और पीएम मोदी का जुड़ाव करीब 5 दशक से भी ज्यादा वक्त पुराना है. पीएम मोदी 1968 में वडनगर से आध्यात्म की तलाश में कलकत्ता के लिए निकले थे. बाद में वह विभिन्न जगहों की यात्राएं करते हुए केदारनाथ से तीन किमी दूर गरुड़ चट्टी पहुंचे थे. जहां पर पीएम मोदी ने करीब डेढ़ महीने तक साधना की थी. 2017 में केदारनाथ पहुंचे पीएम मोदी ने उस यात्रा का जिक्र किया था और अपनी पहली केदारनाथ यात्रा के साक्षी रहे तीर्थ पुरोहित श्रीनिवास पोस्ती से भी मुलाकात की थी.
Advertisement
स्वामी विवेकानंद ने जहां की साधना, PM मोदी ने वहां लगाया ध्यान
इसके साथ ही पीएम मोदी ने 2015 में कोलकाता पहुंचे थे और वहां पर उन्होंने बेलूर मठ में ध्यान लगाया था. पीएम मोदी 2014 में प्रधानमंत्री बनने के बाद 11 मई 2015 को बेलूर मठ पहुंचे थे. पीएम मोदी ने अपनी इस यात्रा के दौरान उस कमरे में जाकर ध्यान लगाया, जहां खुद स्वामी विवेकानंद साधना किया करते थे.

PM मोदी ने इसी वक्त समुद्र तल में किया था ध्यान
पीएम मोदी ने इसी साल फरवरी में गुजरात में समुद्र के भीतर जाकर जलमग्न द्वारका नगरी के दर्शन किए थे. इस दौरान डाइविंग हेलमेट और गेरुआ वस्त्र पहने पीएम मोदी की समुद्र तल पर पालथी मारकर बैठे और वहां पर ध्यान लगाया था. पीएम मोदी ने अपने अनुभव को लेकर कहा था, ‘समुद्र में द्वारका के दर्शन ने विकसित भारत के मेरे संकल्प को और मजबूत किया है.’
31 मई और 1 जून का कार्यक्रम नहीं आया है अभी तक सामने
देश में छह चरणों के मतदान के बाद अब सिर्फ 1 जून को सातवें और अंतिम चरण का मतदान ही बाकी है. पीएम मोदी धुंआधार प्रचार अभियान में जुटे हैं. 30 मई को चुनाव प्रचार खत्म हो जाएगा. फिलहाल पीएम मोदी का जो कार्यक्रम जारी हुआ है, उसके मुताबिक 30 मई को सुबह 11 बजे पीएम मोदी होशियारपुर में एक जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद पीएम मोदी तमिलनाडु पहुंचेंगे और रात्रि विश्राम करेंगे. हालांकि पीएम मोदी का 31 मई और 1 जून का आधिकारिक कार्यक्रम अभी तक सामने नहीं आया है.
ये भी पढ़ें :
* अंतिम चरण के मतदान से पहले पीएम मोदी कन्याकुमारी में विवेकानंद रॉक मेमोरियल पर कर सकते हैं ध्यान, जानिए क्या हैं ध्यान के फायदे
* चुनाव प्रचार का मिशन खत्म करने के बाद पीएम मोदी लेंगे मेडिटेशन ब्रेक, ये है प्रोग्राम
* फिनटेक नेताओं ने UPI में भारत के अग्रसर होने पर पीएम मोदी की सराहना की