दुनिया

जानें कौन हैं व्हाइट हाउस की पहली महिला चीफ ऑफ स्टाफ सूसी विल्स, ट्रंप की जीत के पीछे था बड़ा हाथ


न्यूयॉर्क:

अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपनी प्रचार प्रबंधक सूसी वाइल्स को चीफ ऑफ स्टाफ के पद पर नियुक्त किया है. वह इस प्रभावशाली पद पर नियुक्त होने वाली पहली महिला हैं, जो व्हाइट हाउस के प्रशासनिक कार्यालय का नेतृत्व करेंगी. ट्रंप ने सूसी वाइल्स को “जीतने वाली प्रचार प्रबंधक” कहा और बताया कि ये सम्मान उनके लिए पूरी तरह योग्य है, क्योंकि वह अमेरिका की पहली महिला चीफ ऑफ स्टाफ बनी हैं.

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट अपने बयान में ट्रंप ने कहा, “सूसी मजबूत, समझदार, नवाचारी हैं और उन्हें सभी पसंद करते हैं और सम्मान देते हैं.” यह ट्रंप के प्रशासन की पहली नियुक्ति है, और उनका ट्रांजिशन टीम उन्हें महत्वपूर्ण पदों के लिए उम्मीदवारों की तलाश में मदद कर रही है. चीफ ऑफ स्टाफ राष्ट्रपति के कामकाज के लिए बेहद महत्वपूर्ण होते हैं, वे राष्ट्रपति और कांग्रेस तथा अन्य सरकारी विभागों के बीच समन्वय का काम करते हैं और नीतिगत फैसलों को दिशा देने में भी भूमिका निभाते हैं.

सूसी वाइल्स के प्रचार में योगदान की सराहना करते हुए ट्रंप ने कहा, “उन्होंने मुझे अमेरिकी राजनीति के इतिहास में सबसे बड़ी जीत में से एक दिलाने में मदद की.” उप-राष्ट्रपति निर्वाचित जेडी वांस ने भी इस पर खुशी जताते हुए एक्स पर कहा कि वाइल्स व्हाइट हाउस के लिए एक मजबूत समर्थन साबित होंगी.

यह भी पढ़ें :-  ट्रंप-PM मोदी मिल चीन का देंगे बड़ा दर्द! जरा जयशंकर का 'ऐपल' वाला इशारा समझिए

हालांकि, ट्रंप के साथ काम करना कठिन भी हो सकता है. पिछले कार्यकाल में ट्रंप के चार चीफ ऑफ स्टाफ बदल चुके हैं, जिनमें जनरल जॉन केली भी थे, जिन्होंने बाद में ट्रंप के खिलाफ बयान दिए थे. उन्होंने ट्रंप को “फासीवादी” कहकर आलोचना की और उप-राष्ट्रपति कमला हैरिस का समर्थन किया.

कौन है सूसी वाइल्स?

14 मई, 1957 को जन्मी सूसी वाइल्स पैट समरॉल की बेटी हैं, जो एक प्रमुख फुटबॉल खिलाड़ी और स्पोर्ट्सकास्टर थे. 67 वर्षीय वाइल्स ने पहले राष्ट्रपति रोनाल्ड रीगन जूनियर के प्रचार में काम किया था. उन्होंने धीरे-धीरे राजनीतिक क्षेत्र में पदोन्नति पाई और कई नेताओं और गवर्नरों के अभियानों में अहम भूमिका निभाई. साल 2016 में फ्लोरिडा में ट्रंप के प्रचार का भी नेतृत्व किया था.

2022 में ट्रंप ने उन्हें “सेव अमेरिका पॉलिटिकल एक्शन कमेटी” का प्रमुख नियुक्त किया, जो उनके फंडिंग के प्रयासों का हिस्सा था. प्रचार अभियान के तेज होने पर वे प्रमुख प्रबंधकों में से एक बनी थी.

ये भी पढ़ें- झगड़ रही बीवी को फोन पर बोला ‘OK’ और जिंदगी में आ गया ‘टाटा, बाय-बाय’ वाला तूफान

Video : ट्रैकिंग हादसे की होगी मजिस्ट्रेट जांच


Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button