देश की 15 प्रवेश और फेलोशिप परीक्षाएं कराने वाले NTA को चलाता कौन है? जानें

पुणे में डॉ. हीरानंदानी अस्पताल के डॉक्टर हरीश शेट्टी शामिल हैं.
एनटीए के चेयरमैन प्रदीप कुमार जोशी यूपीएससी के चेयरमैन भी रहे हैं जबकि डीजी प्रदीप कुमार खरोला 1985 के कर्नाटक कैडर के आईएएस अफसर हैं. वह एयर इंडिया के प्रमुख रहे हैं और बेंगलुरु मेट्रो के मैनेजिंग डायरेक्टर भी रह चुके हैं. उनको 2012 में ई-गवर्नेंस के लिए नेशनल अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था. इसके बाद 2013 में उन्हें पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन का आउटस्टैंडिंग पीएम अवॉर्ड मिला था. इसके साथ ही कोर टीम के सदस्यों में टेस्ट आइटम राइटर्स, रिसरचर्स, साइकोमेट्रोसियांस और शिक्षा विशेषज्ञ होते हैं.
एनटीए में देश के इतने जाने माने बुद्धिजीवी और एक्सपर्ट्स के होने के बाद भी लगातार पेपर लीक होने के मामले सामने आ रहे हैं.