देश

इंडिगो स्‍टाफ को डिनर पर बुलाएंगे… जानें हर्षा भोगले ने एयरलाइंस पर क्यों कसा तंज


नई दिल्ली:

क्रिकेट कमेंटेटर हर्षा भोगले ने रविवार को इंडिगो पर अपने ही अंदाज में तंज कसा और कहा कि एयरलाइन के लिए यात्री आखिर में हैं और उसका रवैया असभ्‍य है. उन्‍होंने कहा कि एक दिन वह एयरलाइन स्‍टाफ को डिनर के लिए अपने घर पर निमंत्रित करेंगे और मेज सजने और खाना पकने तक बाहर इंतजार करने के लिए कहेंगे. उन्‍होंने घरेलू एयरलाइन पर तंज कसने का कोई कारण नहीं बताया. हालांकि ऐसा लगता है कि वह विमान के देरी से उड़ान भरने की शिकायत कर रहे थे. 

भोगले ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, “एक दिन मैं इंडिगो के लोगों को डिनर के लिए अपने घर पर निमंत्रित करने जा रहा हूं और उनसे कहूंगा कि वे तब तक दरवाजे के बाहर इंतजार करें जब तक कि मेज न सजा दी जाए और खाना न पक जाए. हमेशा इंडिगो पहले, यात्री आखिर में.”

एयरलाइन ने भोगले से मांगी माफी

उनके पोस्‍ट पर एयरलाइन ने भी कमेंट किया और “थोड़ी देरी” के लिए माफी मांगी. एयरलाइन ने दावा किया कि यह देरी फ्लाइट में चढ़ने के दौरान व्हीलचेयर यूजर्स को प्राथमिकता देने के कारण हुई. 

इसके साथ ही एयरलाइन ने बताया कि कभी-कभी रिमोट बे बोर्डिंग में थोड़ा ज्‍यादा वक्‍त लग सकता है, जो कि हवाई पट्टी पर विमानों की आवाजाही पर निर्भर करता है. उन्‍होंने कहा, “आपके समर्थन के लिए धन्यवाद और हमें उम्मीद है कि आपकी उड़ान सुखद रही होगी! जल्द ही फिर से आपकी सेवा करने के लिए उत्सुक हैं.” 

यह भी पढ़ें :-  पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर बनेंगे BJP केरल चीफ, सोमवार को होगी घोषणा, नामांकन दाखिल

वार्नर ने की एयर इंडिया की आलोचना

इससे पहले, शनिवार को ऑस्ट्रेलिया के क्रिकेटर डेविड वार्नर ने बेंगलुरु एयरपोर्ट पर बिना पायलट वाले विमान में यात्रियों को कथित रूप से बोर्ड करने के लिए एयर इंडिया की आलोचना की. उन्‍होंने कहा, “हम बिना पायलट वाले विमान में सवार हुए और घंटों तक विमान में प्रतीक्षा की. आप यात्रियों को क्यों बोर्ड करेंगे, यह जानते हुए भी कि आपके पास उड़ान के लिए कोई पायलट नहीं है?”

इसके जवाब में एयर इंडिया ने कहा कि बेंगलुरु में चुनौतीपूर्ण मौसम के कारण विभिन्न एयरलाइनों की उड़ानों में देरी हुई और कई उड़ानें डायवर्ट की गईं. साथ ही कहा, “आपकी उड़ान का संचालन करने वाला चालक दल इन व्यवधानों से प्रभावित पहले के असाइनमेंट पर रुका हुआ था, जिसके कारण प्रस्थान में देरी हुई.”

उन्‍होंने एक्‍स पर लिखा, “हम आपके धैर्य की सराहना करते हैं और हमारे साथ उड़ान भरने के लिए आपका धन्यवाद करते हैं.” 


Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button