देश

कोलकाता डॉक्टर रेप मर्डर : हत्या के 12 घंटे बाद हुआ पोस्टमार्टम, सीबीआई चार्जशीट में पता चली ये बातें

कोलकाता रेप-मर्डर के विरोध में देशभर में प्रदर्शन

पश्चिम बंगाल के आर जी कर मेडिकल कॉलेज में डॉक्टर-रेप मर्डर केस को लेकर देशभर में रोष देखने को मिला. इस मामले में अभी भी इंसाफ की मांग को लेकर पूरे देश में विरोध प्रदर्शन हुआ. अब इस मामले में दाखिल सीबीआई की चार्जशीट के मुताबिक मृतक लड़की का पोस्टमार्टम हत्या के 12 घंटे बाद शाम 6:10 बजे हुआ था.  पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक गला दबाने और दम घुटने से मौत हुई.

पीड़िता के नाखूनों के नीचे मिले खून और त्वचा सहित फोरेंसिक सबूत भी रॉय के डीएनए से मेल खाते हैं.

डीएनए जांच से आरोपी की पहचान

पीड़िता के साथ जबरन रेप किया गया और उसकी हत्या कर दी गई. आरोपी के शरीर पर भी चोट के 5 निशान मिले थे. सीसीटीवी फुटेज के हिसाब से आरोपी 9 अगस्त की सुबह 4:03 बजे सेमिनार हॉल में घुसा और 4:32 बजे बाहर निकला. आरोपी संजय रॉय की जींस और जूतों पर पीड़ित का खून पाया गया था. क्राइम सीन पर मिले उसके बाल और ब्लूटूथ उसके मोबाइल फोन के साथ सिंक हो गए. सबूतों के आधार पर डीएनए विश्लेषण से पता चला कि संजय रॉय ही आरोपी है.

अस्पताल में महिला डॉक्टर का रेप-मर्डर

अपनी शिफ्ट के कारण ट्रेनी महिला डॉक्टर सेमिनार रूम में आराम करने के लिए गई थी. अगली सुबह महिला डॉक्टर का शव उनके जूनियर डॉक्टर को मिला था. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक पीड़िता का रेप और फिर हत्या की गई थी. मृतका की ऑटोप्सी में पता चला कि उसे 25 अंदरूनी और बाहरी चोटें आई थीं. आरोपी संजय रॉय कोलकाता पुलिस में सिविल वॉलंटियर था और वह नियमित रूप से अस्पताल जाता था.

यह भी पढ़ें :-  सूरत के बाद इंदौर में भी उलटफेर, कांग्रेस के अक्षय कांति बम ने वापस लिया परचा, BJP में होंगे शामिल

फिर शुरू हुआ विरोध प्रदर्शन

शनिवार शाम से जूनियर डॉक्टरों ने एक अनोखा विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया था, जिसमें कुछ डॉक्टरों ने आमरण अनशन शुरू कर दिया है, जबकि अन्य डॉक्टर काम बंद करने का निर्णय वापस लेकर अपनी चिकित्सा सेवा ड्यूटी पर लौट गए हैं. शुरुआत में छह जूनियर डॉक्टर (तीन महिला और तीन पुरुष) ने भूख हड़ताल शुरू की. रविवार शाम उनका सातवां साथी भी उनके साथ शामिल हो गया था. इससे पहले भी देशभर के डॉक्टर्स इस मामले में इंसाफ को लेकर हड़ताल पर चले गए थे, जिससे अस्पताल में तमाम जरूरी सेवाएं ठप हो गई थी.

 


Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button