देश

कोलकाता आरजी कर अस्पताल में तोड़फोड़ मामला : तीन पुलिस अधिकारी निलंबित

कोलकाता आरजी कर अस्पताल में तोड़फोड़ मामले में तीन पुलिस अधिकारियों को निलंबित कर दिया गया है. सूत्रों के मुताबिक लापरवाही के सबूत मिले हैं और इसपर भी कार्रवाई की जा रही है. बता दें कि उपद्रवियों ने 14 अगस्त की रात को हमला किया था और अस्पताल में तोड़फोड़ की थी. 

  1. बता दें कि आरजी कर कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष के खिलाफ भ्रष्टाचार का मामला दर्ज किया गया है. साथ ही संदीप घोष से आरजी कर मेडिकल कॉलेज में महिला के साथ हुए रेप मामले में सीबीआई द्वारा आज भी पूछताछ की जा रही है. 
  2. अस्पताल के एडमिनिस्ट्रेशन की तरफ से लापरवाही को लेकर सुप्रीम कोर्ट में भी सवाल उठ रहे हैं. इस वजह से शक भी पैदा हो रहे हैं. अस्पताल प्रशासन ने उसी वक्त इस मामले पर एक्शन क्यों नहीं लिया इस पर आगे भी सवाल उठाए जा सकते हैं. 
  3. जानकारी के मुताबिक पूर्व प्रिंसिपल इस मामले की जांच में सीबीआई का सहयोग नहीं कर रहे हैं और इस वजह से आज उनका पॉलीग्राफ टेस्ट हो सकता है. इसके लिए सीबीआई को कोर्ट से अनुमति मिल चुकी है. बता दें कि संदीप घोष आज छठे दिन पूछताछ के लिए सीबीआई दफ्तर पहुंचे हैं. मंगलवार को भी उनसे 11 घंटों तक पूछताछ की गई थी. 
  4. वहीं दूसरी ओर जूनियर डॉक्टर के साथ हुए रेप मामले में अभी भी देशभर में डॉक्टरों की हड़ताल अभी भी जारी है. माना जा रहा है कि सुप्रीम कोर्ट में इस मामले में कल होने वाली सुनवाई के बाद ही वो अपनी आगे की रणनीति तय करेंगे और इसे लेकर डॉक्टरों के संगठनों की बैठक हो रही है. 
  5. CISF को आरजी कर अस्पताल की सुरक्षा की जिम्मेदारी सौंपी गई है. सुप्रीम कोर्ट ने सीआईएसएफ को अस्पताल की सुरक्षा की जिम्मेदारी दी है. इसी बीच सीआईएसएफ के डीजी अस्पताल पहुंच गए हैं. 
यह भी पढ़ें :-  "हर 2 घंटे में रिपोर्ट भेजें", डॉक्‍टरों के विरोध प्रदर्शन के बीच केंद्र का राज्‍यों को निर्देश


Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button