दुनिया

यूक्रेन का रूस के नेवल लैंडिंग वॉरशिप पर हमला, क्रेमलिन ने की पुष्टि 

रूसी युद्धपोत पर हमले के बाद यूक्रेन के राष्‍ट्रपति जेलेंस्‍की ने मजाक उड़ाया है. (प्रतीकात्‍मक)

मॉस्को:

रूस (Russia) ने मंगलवार को स्वीकार किया कि यूक्रेन के हमले (Ukraine Attack) में उसके एक युद्धपोत को नुकसान पहुंचा है. रूस के कब्‍जे वाले क्रीमिया के फियोदोसिया में एक बंदरगाह पर युद्धपोत पर हमला हुआ है, जिसे यूक्रेन और उसके पश्चिमी सहयोगियों ने रूसी नौसेना (Russian Navy) के लिए एक बड़ा झटका बताया है. यूक्रेन ने कहा कि उसकी वायुसेना ने नोवोचेर्कस्क लैंडिंग शिप को नष्ट कर दिया है. राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्‍की ने सोशल मीडिया पर मजाक में कहा कि जहाज अब “रूसी पानी के नीचे काला सागर बेड़े” में शामिल हो गया है. 

यह भी पढ़ें

रूसी राष्ट्रपति के प्रवक्ता दिमित्री पेसकोव ने पत्रकारों को बताया कि रूस के रक्षा मंत्री सर्गेई शोइगु ने “एक बहुत विस्तृत रिपोर्ट” में राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को “हमारे बड़े लैंडिंग शिप को हुए नुकसान के बारे में” जानकारी दी है. 

यूक्रेन की सेना ने पहले कहा था कि उसकी वायुसेना ने पूर्वी क्रीमिया बंदरगाह पर एक मिसाइल हमले में रूसी नौसैनिक जहाज को नष्ट कर दिया है. 

यूक्रेनी रक्षा मंत्रालय ने एक्स पर लिखा कि “नोवोचेर्कस्क लैंडिंग जहाज आज रात फियोदोसिया में नष्ट हो गया.” साथ ही उसने एक तस्‍वीर पब्लिश की है, जिसमें रात के दौरान एक बंदरगाह में आग की लपटें और धुंआ उठता नजर आ रहा है.  

मंत्रालय ने लिखा, “यूक्रेन एविएशन ने बहुत अच्छा काम किया. क्रीमिया यूक्रेन है. यहां कब्जा करने वाले के बेड़े के लिए कोई जगह नहीं है.”

वहीं यूक्रेन के राष्‍ट्रपति जेलेंस्‍की ने सोशल मीडिया पर अपने पोस्ट में लिखा, ”कब्जा करने वालों के पास यूक्रेन में एक भी शांतिपूर्ण जगह नहीं होगी.”

यह भी पढ़ें :-  "एंटी-आर्मर गोला-बारूद..." : युद्ध के बीच US यूक्रेन को देगा 250 मिलियन डॉलर तक के हथियारों-उपकरणों की मदद

ये भी पढ़ें :

* भारत और रूस ने कुडनकुलम संयंत्र की बिजली इकाइयों के निर्माण को लेकर समझौते पर किए हस्ताक्षर: जयशंकर

* रूस की अनदेखी कर यूक्रेन ने 25 दिसंबर को मनाया क्रिसमस

* Russia Ukraine War: रूस ने यूक्रेन के खेरसॉन में किया हमला, 6 नागरिकों की मौत

Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button