देश

देशभर में कृष्ण जन्माष्टमी की धूम, रंग-बिरंगी लाइटों से सजे कान्हा के मंदिर


नई दिल्ली:

Krishna Janmashtami: देशभर में कृष्ण जन्माष्टमी आज धूमधाम से मनाई जा रही है. देश के विभिन्न मंदिरों में खास तैयारियां की गई हैं और सुबह से ही श्रद्धालुजन मंदिर में कान्हा के दर्शन करने के लिए आ रहे हैं. भगवान कृष्ण के जन्मस्थली मथुरा और वृंदावन में जन्माष्टमी के भव्य तैयारियां की गई हैं और भक्तों के लिए खास व्यवस्था की गई है. श्री कृष्ण जन्मस्थान सेवा संस्थान ने घोषणा की कि कृष्ण जन्मस्थान मंदिर 26 अगस्त को 20 घंटे के लिए खुला रहेगा जिससे भक्त निर्बाध दर्शन कर सकेंगे. मंदिर आमतौर पर 12 घंटे के लिए खुला रहता है.

नोएडा के इस्कॉन टेंपल में श्री कृष्ण जन्माष्टमी की तैयारियां पूरी हो गई हैं. जन्माष्टमी के आयोजन को देखते हुए नोएडा सेक्टर-33 स्थित इस्कॉन टेंपल में सुबह से ही भक्तों का तांता लगा हुआ है. मंदिर में आने वाले भक्तों के लिए विशेष पूजा और आरती का आयोजन किया गया है.

दूसरी ओर दिल्ली के बिरला मंदिर में फूल-माला और मोर पंखों से खास सजावट की जा रही है. अनेक प्रकार के बिजली के बल्ब और आकर्षक रंग-बिरंगी लाइट भी मंदिर की शोभा बढ़ाने के लिए लगाए जा रहे हैं. कृष्ण जन्मोत्सव के अवसर पर भगवान श्री कृष्ण को छप्पन भोग लगाया जाएगा. साथ ही विशेष पोशाक पहनाकर उनका श्रृंगार भी किया जाएगा.

यह भी पढ़ें :-  MP की 230 और छत्तीसगढ़ की 70 सीटों के लिए मतदान आज, चुनावी मैदान में 3491 उम्मीदवार

भक्तों के लिए भी खास भंडारे का आयोजन किया जाएगा. उनके बैठने के लिए एक मैदान तैयार किया गया है. यहां हर बार कृष्ण जन्मोत्सव के अवसर पर बिरला मंदिर में बड़ी संख्या में भक्त आते हैं. इसी को ध्यान में रखते हुए अलग-अलग तरह के चार पंडाल बनाए गए हैं. भजन कीर्तन और श्री कृष्ण लीला देखने के लिए यहां पर विशेष इंतजाम किए गए हैं, जहां कृष्ण भक्त जन्माष्टमी का आनंद लेंगे.

Latest and Breaking News on NDTV

भक्तों में अभी से कृष्ण जन्माष्टमी का उत्साह देखने को मिल रहा है. गाजियाबाद की मोनिका जौहरी बिरला मंदिर पहुंची हैं. उन्होंने कहा कि कृष्ण जन्मोत्सव के अवसर पर बिरला मंदिर आकर बहुत अच्छा लग रहा है. यहां पर बहुत अच्छी तैयारी की गई है, सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम हैं. हमें किसी भी तरह की कोई परेशानी नहीं हो रही है.

Latest and Breaking News on NDTV

कोलकाता से दिल्ली आए कृष्ण भक्त ने कहा कि बिरला मंदिर बहुत भव्य है, यहां आकर मुझे बहुत अच्छा लग रहा है. भगवान श्री कृष्ण की मूर्ति को बहुत अच्छे तरीके से सजाया गया है. सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम हैं और मोबाइल भी अंदर नहीं जाने दिया जा रहा है.

Latest and Breaking News on NDTV

कृष्ण जन्माष्टमी को देखते हुए पुलिस-प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम कर लिए हैं. बिरला मंदिर में दिल्ली पुलिस के जवानों की तैनाती कर दी गई है. सीसीटीवी से चप्पे-चप्पे पर निगरानी रखी जाएगी. पुलिसकर्मियों के अलावा मंदिर के वॉलिंटियर्स भी सुरक्षा के लिए मौजूद रहेंगे.

क्यों मनाते हैं जन्माष्टमी

जन्माष्टमी हिंदुओं का एक महत्वपूर्ण त्योहार है. इस त्योहार को भगवान श्री कृष्ण के जन्म की खुशी में मनाया जाता है. यह त्योहार भाद्रपद मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को मनाया जाता है. इंग्लिश महीने में यह त्योहार अगस्त या सितंबर महीने में पड़ता है. जन्माष्टमी के दिन भगवान कृष्ण की पूजा-अर्चना की जाती है. इस दिन व्रत रखने, दान करने और भगवान कृष्ण के मंदिरों में जाने का विशेष महत्व होता है.

यह भी पढ़ें :-  PM मोदी ने UAE में 'अहलान मोदी' कार्यक्रम से पहले प्रवासी भारतीयों को लेकर कही यह बड़ी बात


Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button