धोखा और 40 गोलियां… बर्गर किंग हत्याकांड की आरोपी लेडी डॉन रेलवे स्टेशन पर आई नजर
गौरतलब है कि राजौरी गार्डन के जे ब्लॉक में स्थित ‘बर्गर किंग’ रेस्तरां पर मंगलवार देर शाम दो लोगों ने अमन जून की गोली मारकर हत्या कर दी थी. घटनास्थल में लगे सीसीटीवी फुटेज में अमन जून रेस्तरां में प्रवेश करते हुए नजर आया और वहां पहले से ही बैठी अनु उसका इंतजार कर रही थी. रेस्तरां में बैठने के कुछ ही मिनट बाद दो लोग वहां आए और उसपर गोलियां बरसा दीं. उन्होंने करीब 40 राउंड गोलियां चलाईं, जिससे अमन की मौके पर ही मौत हो गई. हमलावर मौके से फरार हो गए. घटना के बाद अनु भी मौके से भाग गई.
दिल्ली: बर्गर किंग रेस्तरां में कैसे हुआ था मर्डर, आ गया पूरा CCTV फुटेज#Delhi #Crime pic.twitter.com/u0qSKWiytF
— The HindkeshariIndia (@ndtvindia) June 20, 2024
बर्गर किंग रेस्तरां में हुए इस हत्याकांड के कुछ घंटों बाद सोशल मीडिया पर एक पोस्ट सामने आया जिसमें विदेशी गैंगस्टर हिमांशु भाऊ ने इस हमले की जिम्मेदारी ली. पोस्ट में कहा गया कि उसने ‘शाकी दादा’ की हत्या का बदला ले लिया, जिन्हें कथित तौर पर उनके प्रतिद्वंद्वी गिरोह ने मार डाला था. (भाषा इनपुट के साथ)
Video : NEET Paper Leak: Nanded ATS ने दो शिक्षकों को हिरासत में लिया