देश

बिहार का चुनावी बिगुल दिल्ली में बजा, लालू राज की जेपी नड्डा ने दिलाई याद 

Bihar Assembly Election: लालू के राज में कैसे बिहार बदहाल था ये किसी से छिपा था? लालू राज पर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने दिल्ली में पूर्वांचल मोर्चा के एक कार्यक्रम में ये तंज कसा. इस साल बिहार विधानसभा का चुनाव होना है. इस लिहाज़ से इस कार्यक्रम को अहम माना जा रहा है. 

दिल्ली प्रदेश भाजपा पूर्वांचल मोर्चा द्वारा “एक भारत- श्रेष्ठ भारत स्नेह मिलन” के तहत दिल्ली के अम्बेडकर इंटरनेशनल सेंटर में शनिवार को बिहार दिवस का भव्य कार्यक्रम किया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा थे. कार्यक्रम की अध्यक्षता दिल्ली प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने की. इस कार्यक्रम में बिहार के लोक आस्था के पर्व छठ पर्व, लोक परंपरा, लोक कला, बिहार की अलग-अलग झांकियों का आयोजन किया गया. 

जेपी नड्डा ने क्या कहा

जेपी नड्डा ने अपने भाषण में बिहार के साथ अपने प्रारंभिक दिनों के अनुभव को साझा करते बताया कि बिहार की धरती किस तरह से महत्वपूर्ण रही है, चाहे विश्व को पहला लोकतंत्र देने की बात हो या फिर गांधी जी का चंपारण आंदोलन, या जेपी आंदोलन. इसके बाद नड्डा ने 1990 के बाद लालू राज के बदहाली की भी खूब चर्चा की. उन्होंने बताया कि किस प्रकार उस वक्त अपहरण एक उद्योग बन गया था. शिक्षा, स्वास्थ्य, इंफ्रास्ट्रक्चर ध्वस्त हो गया था. फिर 2005 के बाद एनडीए की सरकार के आने के बाद कैसे बिहार विकास के रास्ते पर चला, इसका भी जिक्र किया , उन्होंने ये भी बताया कि केंद्र में मोदी सरकार आने के बाद किस तरह नीतीश कुमार और पीएम मोदी के प्रयास से बिहार में कानून व्यवस्था से लेकर, शिक्षा, स्वास्थ्य, इंफ्रास्ट्रक्चर सब को गति प्रदान किया गया.

यह भी पढ़ें :-  राघव चड्ढा के निलंबन मामले में SC का बड़ा दखल, राज्यसभा सचिवालय को नोटिस देकर मांगा जवाब

बिहार दिवस के इस कार्यक्रम को सफल बनाने में पूर्वांचल मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष संतोष ओझा की भूमिका महत्वपूर्ण रही. उन्होंने अपने भाषण में कहा कि जिस तरह हमने दिल्ली में भाजपा को सत्ता में लाने में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है, उसी तरह आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में भी दिल्ली के एक- एक पूर्वांचली भाजपा और एनडीए को जिताने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे. कार्यक्रम में पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व सांसद मनोज तिवारी, केंद्रीय राज्य मंत्री हर्ष मल्होत्रा, सांसद कमलजीत सहरावत, सांसद बांसुरी स्वराज, दिल्ली सरकार में कैबिनेट मंत्री आशीष सूद, प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष व NDMC के सदस्य दिनेश प्रताप सिंह, विधायक अभय वर्मा, विधायक चंदन चौधरी, महामंत्री जगदंबा सिंह, संजय तिवारी, विशाल चंदेल सहित पूर्वांचल मोर्चा के सभी प्रदेश पदाधिकारी, जिला अध्यक्ष व हजारों कार्यकर्ता मौजूद रहे.



Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button