दुनिया

भूकंप से बैंकॉक में भी बड़ी तबाही, अब तक 10 लोगों की मौत, 100 से अधिक लापता 


बैंकॉक:

म्यांमार में आए शक्तिशाली भूकंप के झटकों से थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक में भारी तबाही हुई है. इस आपदा में अब तक 10 लोगों की मौत हो चुकी है, 16 घायल हुए हैं और 101 लोग लापता हैं. थाईलैंड के आपदा रोकथाम और शमन विभाग (डीडीपीएम) के अनुसार, बैंकॉक और दो अन्य प्रांतों को आपातकालीन आपदा क्षेत्र घोषित किया गया है. अधिकारी प्रभावित इलाकों में नुकसान का आकलन कर रहे हैं. डीडीपीएम के महानिदेशक फासाकॉर्न बूण्यालक ने बताया कि भूकंप से 14 प्रांतों में नुकसान की सूचना मिली है.

बता दें कि शुक्रवार दोपहर म्यांमार के मध्य भाग में आए इस भूकंप के बाद थाईलैंड के 57 प्रांतों में झटके महसूस किए गए, जिससे लोगों में दहशत फैल गई. बैंकॉक में कई दफ्तरों, रिहायशी इमारतों और कॉन्फ्रेंस सेंटरों को खाली कराकर लोग सड़कों और पार्कों में जमा हो गए. 

मेट्रो-स्‍काईट्रेन सेवाएं बाधित 

भूकंप के चलते बैंकॉक की मेट्रो और स्काईट्रेन सेवाएं बाधित हुईं, जिससे यातायात पूरी तरह ठप हो गया. हालांकि, अधिकांश ट्रेन सेवाएं शनिवार सुबह तक सामान्य हो गईं.

थाईलैंड की प्रधानमंत्री पैतोंगटार्न शिनावात्रा ने शनिवार को भूकंप राहत कार्यों की समीक्षा बैठक के दौरान कहा कि हालात सामान्य हो रहे हैं. झटकों की तीव्रता धीरे-धीरे कम हो रही है.

म्‍यांमार में 1000 से ज्‍यादा की मौत

वहीं, इस विनाशकारी भूकंप ने म्यांमार में भयानक तबाही मचाई है. म्यांमार की राज्य प्रशासन परिषद की सूचना टीम के अनुसार, अब तक एक हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 2,376 लोग घायल हुए हैं और 30 लापता हैं.

यह भी पढ़ें :-  टाइम मैगज़ीन ने छापी एलन मस्क की To-Do List, अरबपति का कुछ यूं आया रिएक्शन

राहत और बचाव कार्य जारी हैं, लेकिन यातायात और संचार नेटवर्क बुरी तरह प्रभावित होने के कारण राहत अभियान में कठिनाइयां आ रही हैं.

भूकंप का केंद्र सगाइंग क्षेत्र में था. इसके बाद 12 आफ्टरशॉक्स (2.8 से 7.5 तीव्रता के बीच) आए, जिससे हालात और बिगड़ गए. सबसे ज्यादा प्रभावित इलाकों में मंडालय, बागो, म्यागवे, उत्तरी शान राज्य, सगाइंग और नेप्यीदा शामिल हैं.
 

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को The Hindkeshariटीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button