देश

जयपुर में बड़ा सड़क हादसा, कार-रोडवेज बस की टक्कर में 8 लोगों की मौत


जयपुर:

जयपुर के दूदू में NH-48 मोखमपुरा के पास एक भीषण सड़क हादसा हुआ. रोडवेज बस का टायर फटने से बेकाबू बस कार से टकरा गई, जिससे 8 लोगों की मौत हो गई और 6 से ज्यादा लोग घायल हो गए.

कैसे हुआ हादसा?
रोडवेज बस जयपुर से अजमेर जा रही थी. ईको कार इसी बस के पास चल रही थी. इसी दौरान अचानक रोडवेज बस का टायर फट गया और रोडवेज बस ईको कार में घुस गई. हादसे में ईको कार में सवार 8 लोगों की मौत हो गई. कार में सवार सभी लोग भीलवाड़ा के रहने वाले थे.

जानकारी के अनुसार यह हादसा जयपुर के पास दूदू (Dudu) में एनएच-48 मोखमपुरा के पास हुई. हादसे से जुड़ी कई तस्वीरें और वीडियो भी सामने आई है. हादसे की शिकार हुई कार के परखच्चे उड़ गए.

मिली जानकारी के अनुसार, जयपुर-अजमेर राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक भीषण सड़क हादसा हुआ. एक कार का अचानक टायर फट गया, जिससे कार बेकाबू होकर हवा में उछल गई. इसके बाद डिवाइडर कूदकर दूसरी तरफ जा रही रोडवेज बस से टक्कर हो गई. इस हादसे में कार सवार 8 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. 

हादसे में मरने वाले सभी लोग भीलवाड़ा के रहने वाले थे. बताया गया कि ये सभी महाकुंभ जा रहे थे. हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे.

हादसे के बारे में एसपी आनंद कुमार शर्मा ने बताया- रोडवेज बस जयपुर से अजमेर जा रही थी. वहीं ईको कार अजमेर से जयपुर की ओर आ रही थी. इसी दौरान मौखमपुरा के पास अचानक रोडवेज बस का टायर फट गया. जिससे बस बेकाबू हो गई. उसने डिवाइडर कूदकर दूसरी तरफ से आ रही कार को टक्कर मार दी.

यह भी पढ़ें :-  जयपुर : एसीबी ने ऑर्गन ट्रांसप्‍लांट रैकेट का किया पर्दाफाश, राजस्‍थान के 12 अस्‍पताल रडार पर

 बस की टक्कर से ईको कार बुरी तरह पिचक गई. उसके अंदर बैठे सभी 8 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे के बाद कुछ देर के लिए जाम की स्थिति भी हुई. हादसे में हताहत हुए लोगों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. हादसे की सूचना भीलवाड़ा पहुंचते ही वस्त्रनगरी में मातम पसर गया है. 


Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button