देश

पाकिस्तान से लॉरेंस का आदमी… फिर मिली धमकी तो पप्पू यादव ने भी दे दी डोज, सुनिए पूरी बातचीत


नई दिल्ली:

बिहार के पूर्णिया से सांसद पप्पू यादव (Pappu Yadav) को एक बार फिर से जान से मारने की धमकी मिली है. इस बार पाकिस्तान से आए एक कॉल के जरिए लॉरेंस बिश्नोई (Lawrence Bishnoi) से माफी मांगने नहीं तो अंजाम भुगतने की चेतावनी दी गई है. कॉल करने वाले शख्स ने खुद को लॉरेंस गैंग का सदस्य बताया.

फोन करने वाले ने पप्पू यादव से कहा कि हमारे साथी ने नेपाल से समझाने के लिए तुमको फोन किया था, कि भाई (लॉरेंस बिश्नोई) से माफी मांग ले, लेकिन तुम तो सुधरने का नाम ही नहीं ले रहे हो. तुम हमारे टारगेट पर हो. तुम्हारे आसपास हमारे लड़के हैं. एक ना एक दिन तुम्हें मार देंगे.

पाकिस्तान से फोन करने का दावा करने वाले शख्स ने अपना नाम कासमी बताया. उसने कहा कि 24 दिसंबर तो तुम्हारा (पप्पू यादव) जन्मदिन है, उससे पहले तुम्हें ऊपर पहुंचा देंगे. ऊपर जाकर ही अपना जन्मदिन मनाना.

इस धमकी पर पप्पू यादव ने भी पलटवार करते हुए कहा कि तुमने पप्पू यादव को क्या समझ रखा है. पप्पू यादव कोई खीरा-ककड़ी है क्या? तुम एक दिन और जगह तय कर लो, उसके बाद पता चल जाएगा.

पप्पू यादव ने धमकी देने वाले को कहा कि वो तो झारखंड चुनाव में भी घूम रहा है.

यह भी पढ़ें :-  1500 लोग कर रहे थे काम, अचानक टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स प्लांट में लग गई भीषण आग

लॉरेंस बिश्नोई गैंग की तरफ से पप्पू यादव को धमकी मिलने का ये पहला मामला नहीं है. इससे पहले भी उन्हें जान से मारने की धमकी मिली थी, जिसके बाद सांसद के पर्सनल असिस्टेंट ने इस मामले में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी.

पहली बार 28 अक्टूबर को दी गई थी धमकी
पप्पू यादव को पहली बार 28 अक्टूबर को धमकी दी गई थी. तब कॉल करने वाले शख्स ने उन्हें सलमान खान मामले से अलग रहने की हिदायत दी थी. उसने कॉल पर कहा, ‘सलमान के मामले से दूर रहो, हम कर्म और कांड दोनों करते हैं.’

पप्पू यादव ने मांगी सुरक्षा
धमकी मिलने के बाद सांसद पप्पू यादव ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को चिट्ठी लिखकर अपनी सुरक्षा बढ़ाने की मांग की थी. उन्होंने सरकार से Y कैटेगरी की सुरक्षा हटाकर Z कैटेगरी की सिक्योरिटी मांगी थी.


Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button