देश

पप्पू यादव को Z+ सिक्योरिटी के लिए रची गई थी लॉरेंस की धमकी वाली साजिश, जानें सांसद को कब-कब मिली धमकी


पटना:

बिहार के पूर्णिया से सांसद पप्पू यादव को पिछले कुछ वक्त से लगातार धमकी मिल रही है लेकिन अब इसमें एक नया मोड़ सामने आया है. दरअसल, पुलिस ने इस मामले में बड़ा खुलासा कर दिया है और मामले में गिरफ्तार किए गए शख्स ने कबूल किया है कि पप्पू यादव के करीबी लोगों के कहने पर ही उसने ऐसा किया था ताकि उन्हें Z+ सिक्योरिटी मिल सके. इसी बीच हम यहां आपको बताने वाले हैं कि यह सिलसिला आखिर कब शुरू हुआ और तब से अब तक पप्पू यादव को कितनी बार धमकी मिल चुकी है. 

28 अक्टूबर को मिली थी पहली धमकी

पप्पू यादव को सबसे पहले 28 अक्टूबर को पहली बार जान की धमकी दी गई थी. तब कॉल करने वाले शख्स ने पप्पू यादव को सलमान खान मामले से अलग रहने की हिदायत दी थी. उसने कॉल पर कहा था, ‘सलमान के मामले से दूर रहो, हम कर्म और कांड दोनों करते हैं.’ इससे पहले 21 अक्टूबर को ही पप्पू यादव ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को चिट्ठी लिखकर अपनी सुरक्षा बढ़ाने की मांग की थी. 

7 नवंबर को एक बार फिर मिली थी धमकी

जानकारी के मुताबिक इसके बाद 7 नवंबर को पप्पू यादव को फिर से जान से मारने की धमकी मिली थी. धमकी देने वाले ने खुद को लॉरेंस बिश्नोई गैंग का सदस्य बताया था. पप्पू यादव के पीए ने बताया था कि उन्हें व्हाट्सएप पर धमकी मिली. साथ ही उन्होंने व्हॉट्सएप चैटका स्क्रीनशॉट भी शेयर किया था. 

Latest and Breaking News on NDTV

18 नवंबर को मिली धमकी

पप्पू यादव को तीसरी बार 18 नवंबर को धमकी मिली थी. जानकारी के मुताबिक पाकिस्तान से उन्हें कॉल किया गया था और लॉरेंस बिश्नोई से माफी मांगने के लिए कहा गया था. यदि वह माफी नहीं मांगते तो अंजाम भुगतने की चेतावनी भी दई थी. कॉल करने वाले शख्स ने खुद को लॉरेंस बिश्नोई गैंग का सदस्य बताया था. 

यह भी पढ़ें :-  बिहार में ट्रेन की शंटिंग के दौरान हुआ दर्दनाक हादसा, पोर्टर की मौत

30 नवंबर को फिर मिली जान की धमकी

30 नवंबर को पप्पू यादव को 24 घंटों के अंदर जान से मारने की धमकी मिली थी. व्हॉट्सएप पर उन्हें यह धमकी दी गई थी. मैसेज में एक बड़ा ब्लास्ट दिखाया गया था और 24 घंटे का वक्त दिया गया था. इसकी जानकारी पप्पू यादव ने खुद पत्रकारों को दी थी और कहा था कि उन्हें डेढ़ महीने से लगातार धमकियां मिल रही हैं. 

पुलिस ने किया खुलासा

एसपी ने खुलासा करते हुए कहा कि आरोपी ने पूछताछ में स्वीकार किया है कि सांसद के सहयोगियों ने ही उन्हें धमकी देने के लिए कहा था. इसके एवज में 2 लाख रूपये देने की बात कही गई थी, हालांकि, तत्काल 2 हजार रूपये ट्रांसफर भी किए गए थे.

सिक्योरिटी के लिए रची थी साजिश

सहयोगियों ने कहा था कि इस तरह की धमकी से पप्पू यादव की सुरक्षा बढ़ जाएगी. एसपी के अनुसार, इस तरह के धमकी वाले दो वीडियो बनाये गए थे ,जिसमे से एक भेजा गया था. एसपी ने कहा कि ,सहयोगियों का नाम बताना उचित नही होगा क्योंकि अभी उनसे पूछताछ हो रही है.


Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button