देश

दिल्ली-NCR में धुएं और धूल की परत, सांस लेना हो रहा मुश्किल, AQI बेहद खराब


नई दिल्ली:

राष्ट्रीय राजधानी में प्रदूषण का स्तर कम होने का नाम ही नहीं ले रहा है. आज सुबह छह बजे कई इलाकों में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 400 से ऊपर दर्ज किया गया. इनमें आनंद विहार, अशोक विहार, बवाना, मुंडका, जहांगीरपुरी, वजीरपुर, पंजाबी बाग, रोहिणी, सोनिया विहार और पटपड़गंज शामिल हैं. पड़ोसी गाजियाबाद और गुरुग्राम में भी एक्यूआई ‘बहुत खराब’ श्रेणी में दर्ज किया गया. आईएमडी के पूर्वानुमान के अनुसार शहर के कई इलाकों में  हल्का कोहरा छाए रहने तथा मौसम गर्म रहने का अनुमान है. वहीं रविवार तक दिल्ली की हवा में सुधार होने की कोई उम्मीद नहीं है.

खराब श्रेणी में दिल्ली का AQI

दिल्ली के इलाके का नाम

AQI @ 6.00AM

कौन सा ‘जहर’ 

कितना औसत
मुंडका 428 PM 10 लेवल हाई 408
वजीरपुर 434 PM 10 लेवल हाई 427
जहांगीरपुरी 439 PM 10 लेवल हाई 422
आरके पुरम 405 PM 2.5 का लेवल हाई 405
ओखला  397 PM 2.5 लेवल हाई 397
बवाना 441 PM 2.5 का लेवल हाई 441
विवेक विहार 414 PM 2.5 लेवल हाई 414
नरेला 404 PM 2.5 लेवल हाई 404
अशोक विहार 420 PM 2.5 का लेवल हाई 420
द्वारका 391 PM 2.5 लेवल हाई 391
पंजाबी बाग 405 PM 2.5 का लेवल हाई 405
रोहिणी 440 PM 2.5 लेवल हाई 440
  • एक्यूआई 0-50 को ‘अच्छा’ माना जाता है.
  • 51-100 को ‘संतोषजनक’ माना जाता है.
  • 101-200 को ‘मध्यम’ माना जाता है.
  • 201-300 को ‘खराब’ माना जाता है.
  • 301-400 को ‘बहुत खराब’ है
  • 401-500 के बीच को ‘गंभीर’ श्रेणी.
यह भी पढ़ें :-  दीवाली से पहले धुआं-धुआं दिल्ली, सांस लेना हुआ दूभर, बाहर निकलने से पहले सावधान!
Latest and Breaking News on NDTV

केंद्र ने पराली जलाने पर जुर्माना दोगुना किया

केंद्र सरकार ने दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में खराब होती वायु गुणवत्ता के मद्देनजर फसल अवशेष जलाने वाले किसानों के लिए जुर्माने की राशि दोगुनी कर दी है. पांच एकड़ से अधिक कृषि भूमि वाले किसानों के लिए पराली जलाने पर अब जुर्माना राशि 30,000 रुपये तक हो गई है.अधिसूचना के अनुसार, दो एकड़ से कम भूमि वाले किसानों को अब पराली जलाने पर 2,500 रुपये की जगह 5,000 रुपये का जुर्माना देना होगा. वहीं दो से पांच एकड़ के बीच भूमि वाले किसानों पर 5,000 रुपये के बजाय 10,000 रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा.

Latest and Breaking News on NDTV

वहीं दिल्ली सरकार अत्यधिक वायु प्रदूषण वाले क्षेत्रों में धूल प्रदूषण से निपटने के साथ-साथ प्रमुख प्रदूषकों से संबंधित डेटा एकत्र करने के लिए तीन ‘मिस्ट स्प्रे ड्रोन’ किराये पर लेने जा रही है. अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि इन ड्रोन को 13 चिन्हित प्रदूषण स्थलों पर पानी का छिड़काव करने तथा वायु की गुणवत्ता में सुधार करने के लिए इस्तेमाल किया जाएगा.

Video : Chhath 2024: देश और दुनिया में धूमधाम से मनाया जा रहा छठ पर्व, घाटों पर उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़



Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button