देश

राष्ट्रपति भवन में शादी करने वाली पहली महिला सीआरपीएफ अधिकारी पूनम गुप्ता के बारे में जानें 10 बड़ी बातें


नई दिल्ली:

राष्ट्रपति भवन भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का आधिकारिक पता है और अब इतिहास में पहली बार राष्ट्रपति भवन में एक शादी का आयोजन किया जा रहा है. सूत्रों के मुताबिक सीआरपीएफ ऑफिसर पूनम गुप्ता अपने मंगेतर अविनाश कुमार, जो खुद सीआरपीएफ में असिस्टेंट कमांडर हैं से राष्ट्रपति भवन में 12 फरवरी 2025 को शादी करने वाली हैं. 

दरअसल, सीआरपीएफ ऑफिसर पूनम गुप्ता वर्तमान में राष्ट्रपति भवन में पीएसओ के पद पर तैनात हैं. उन्होंने 74वें गणतंत्र दिवस में आयोजित की गई परेड में महिला दल का नेतृत्व भी किया था. 

Latest and Breaking News on NDTV

ईटीवी भारत की रिपोर्ट के मुताबिक राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने पूनम को काम में उनकी डेडिकेशन, प्रोफेशनलिज्म और सर्विस के दौरान स्ट्रिक्ट कोड ऑफ कंडक्ट को फॉलो करना आदि चीजों को देखते हुए उन्हें राष्ट्रपति भवन में शादी करने की इजाजत दी है. 

Latest and Breaking News on NDTV

इस वजह से सीआपीएफ ऑफिसर पूनम गुप्ता राष्ट्रपति भवन में शादी करने वाली पहली महिला हैं और इसी वजह से उन्होंने इतिहास बना दिया है. 

Latest and Breaking News on NDTV

रिपोर्ट्स के मुताबिक सीआरपीएफ असिस्टेंट कमांडेंट पूनम गुप्ता मध्य प्रदेश से हैं. पूनम ने मैथामेटिक्स में ग्रेजुएशन किया है और इसके बाद उन्होंने अंग्रेजी में पोस्ट-ग्रेजुएशन और फिर बीएड भी किया है.

Latest and Breaking News on NDTV

उन्होंने 2018 में यूपीएससी सीएपीएफ की परीक्षा के लिए अप्लाई किया था और इसमें उन्होंने 81वीं रैंक प्राप्त की थी. 

Latest and Breaking News on NDTV

पूनम गुप्ता ने बिहार के नक्सल प्रभावित क्षेत्र में सीआरपीएफ की असिस्टेंट कमांडेंट के पद पर भी काम किया है. उनकी कहानी धैर्य और दृढ़ता की कहानी है जो देश की कई युवा महिलाओं के लिए प्रेरणा है. 

यह भी पढ़ें :-  पारादीप बंदरगाह पर जहाज से 220 करोड़ रुपये की कोकीन बरामद, चालक दल के सदस्य हिरासत में

Latest and Breaking News on NDTV

वहीं पूनम गुप्ता के मंगेतर अविनाश कुमार भी सीआरपीएफ असिस्टेंट कमांडर हैं और फिलहाल वह जम्मू-कश्मीर में तैनात हैं. 

Latest and Breaking News on NDTV

दोनों 12 फरवरी 2025 को राष्ट्रपति भवन के मदर टेरेसा क्राउन कॉम्प्लेक्स में शादी करेंगे और दोनों की शादी में केवल घर के करीबी सदस्य ही शामिल होंगे. 


Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button