देश

चुनाव से पहले दिल्ली में हुई बिहार NDA की बड़ी बैठक, क्या सीट बंटवारे पर बनी बात; जानें


नई दिल्ली:

दिल्ली में बिहार के एनडीए सांसदों की बैठक हुई. ये अहम बैठक भारतीय जनता पार्टी के सांसद संजय जायसवाल के घर पर हुई. इस बैठक में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा भी शामिल हुए थे. वहीं गिरिराज सिंह, चिराग पासवान, ललन सिंह और जीतन राम मांझी समेत बिहार एनडीए के लगभग सभी सांसद मौजूद रहें. बैठक में जेपी नड्डा ने एनडीए नेताओं से कहा कि हम सब मिलकर चुनाव लड़ेंगे और जीतेंगे.

बैठक में किस मुद्दे पर हुई बात

भारतीय जनता पार्टी अध्यक्ष ने कहा कि 2024 लोकसभा चुनाव में विपरीत परिस्थितियों के बावजूद भी अच्छा परिणाम निकला. 2025 के विधानसभा चुनाव के बाद फिर एनडीए की सरकार बने, इसके लिए बिहार सीएम नीतीश कुमार की अगुवाई में मिलकर हमें काम करना है. पीएम मोदी का भागलपुर का दौरा बेहद सफल रहा था. अब अगले महीने पीएम मोदी को मधुबनी में कार्यक्रम है, उसे भी भागलपुर जैसे ही सफल बनाना है.

  •  बिहार में इस साल होंगे विधानसभा चुनाव
  • चुनाव से पहले बिहार एनडीए की बड़ी बैठक
  • नीतीश कुमार की नेतृत्व में चुनाव लड़ेगा NDA
  • मगर अभी तक सीएम के लिए नीतीश के नाम का नहीं हुआ ऐलान
  • चुनाव से पहले सीट बंटवारे पर भी खूब माथापच्ची

ये भी पढ़ें : जेपी नड्डा ने बिहार के भाजपा सांसदों से मुलाकात कर विधानसभा चुनाव पर चर्चा की

बिहार चुनाव से पहले अहम बैठक

चुनाव को देखते हुए इसे काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है. एनडीए नेताओं की यह बैठक गृहमंत्री अमित शाह के बिहार दौरे से पहले हुई है. गृह मंत्री शाह 29 मार्च को बिहार जाएंगे.  संजय जायसवाल के आवास पर एनडीए नेताओं की यह बैठक 26 तारीख को शाम सात बजे बुलाई गई.  बैठक में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, बिहार के दोनों उपमुख्यमंत्री, एनडीए के सभी सांसद, बिहार से आने वाले सभी केंद्रीय मंत्री शामिल हुए. 

यह भी पढ़ें :-  मुंबई एयरपोर्ट पर 6 घंटे तक हवाई सेवाएं बंद, ये रही वजह, कब शुरू होंगी ये भी जान लीजिए

अमित शाह का बिहार दौरा

केंद्रीय गृहमंत्री और वरिष्ठ बीजेपी नेता अमित शाह 29 मार्च को बिहार पहुंचेंगे. चुनाव की तैयारियों को लेकर यह शाह का पहला बिहार दौरा होगा. वो एयरपोर्ट से सीधे भारतीय जनता पार्टी के कार्यालय जाएंगे. अमित शाह की बैठक में शामिल होने के लिए बीजेपी ने अपने सभी सांसदों, प्रदेश प्रभारियों और अन्य नेताओं को पटना में मौजूद रहने को कहा है. इस बैठक में शाह लोगों से चुनाव को लेकर फीडबैक भी लेंगे. इसी के आधार पर बीजेपी आगे की चुनाव की रणनीति बनाएगी. 

ये भी पढ़ें: बिहार विधानसभा चुनाव में राजद या इंडिया एलायंस के मु्द्दे क्या होंगे? तेजस्वी ने बताया

कितनी सीटें मांग रहे हैं घटक दल

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर एनडीए में अभी सीट बंटवारे का कोई फार्मूला तय नहीं है. लेकिन घटक दलों ने अपनी मांग रखनी शुरू कर दी है. लोजपा (रामविलास) और हम ने 40-40 सीटों की मांग कर दी है. चिराग की पार्टी पिछले साल से यह कह रही है कि उनकी पार्टी बिहार के हर जिले में कम से कम एक सीट पर चुनाव लड़ेगी. वहीं हम के प्रमुख जीतन राम मांझी ने करीब 40 सीटों की मांग कर दी. एनडीए में शामिल राष्ट्रीय लोक मंच ने अभी तक सीटों को लेकर कोई बात नहीं की है. एनडीए के दो सबसे बड़े दलों बीजेपी और जेडीयू ने भी अभी तक सीटों को लेकर कुछ नहीं कहा है. 



Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button