देश
बारापुला एलिवेटेड रोड के फेज-3 के निर्माण के लिए LG ने दूर की अंतिम बाधा, जमीन अधिग्रहण को मंजूरी
खास बातें
- बारापुला एलिवेटेड रोड फेज-3 के निर्माण के लिए जमीन अधिग्रहण को मंजूरी
- 6 साल की देरी से प्रोजेक्ट की लागत में करीब 362 करोड़ रुपये का इजाफा
- उपराज्यपाल ने संबंधित इंजीनियर को निलंबित करने के निर्देश दिए हैं
नई दिल्ली :
दिल्ली में बारापुला एलिवेटेड रोड (Barapullah Elevated Road) के फेज-3 के निर्माण कार्य में अंतिम बाधा भी दूर हो गई है. उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना (LG VK Saxena) ने अंतिम जमीन अधिग्रहण को मंजूरी दे दी है. बारापुला एलिवेटेड रोड फेज-3 का 20 फीसदी निर्माण कार्य अभी बचा हुआ है. बारापुला एलिवेटेड रोड फेज-3 प्रोजेक्ट पूर्वी दिल्ली को सेंट्रल दिल्ली से जोड़ेगा. जमीन का अधिग्रहण नहीं होने के कारण इस प्रोजेक्ट में लगातार देरी हो रही थी और लागत में इजाफा हो रहा था. हालांकि अब इसके निर्माण कार्य को गति मिलने की उम्मीद है.