देश

"दिल्ली-NCR के लोगों की जिंदगी होगी आसान…" : द्वारका एक्सप्रेसवे का उद्घाटन कर बोले PM मोदी

पीएम मोदी ने कहा, ”एक समय था जब दिल्ली से कार्यक्रम होते थे और देश जुड़ जाता था. समय बदल गया है, आज गुरुग्राम में कार्यक्रम होता है और देश जुड़ गया है, हरियाणा ये क्षमता दिखा रहा है.” प्रधानमंत्री ने इस आधुनिक एक्सप्रेसवे के लिए दिल्ली, एनसीआर और हरियाणा के लोगों को बधाई दी.

नेशनल हाईवे (NH)-48 से बजघेड़ा बॉर्डर तक यह एक्सप्रेस वे (Dwarka Expressway)बन कर तैयार हो चुका है. 8-लेन के द्वारका एक्सप्रेसवे की लंबाई 19 किलोमीटर है. इसमें 10.2 किलोमीटर लंबे दिल्ली-हरियाणा सीमा से बसई रेल-ओवर-ब्रिज (ROB) और 8.7 के दो पैकेज शामिल हैं. जल्द ही इस रूट का दिल्ली की तरफ का हिस्सा बनकर तैयार हो जाएगा. 

खास बात है कि द्वारका एक्सप्रेसवे पर टनल, अंडरपास, फ्लाईओवर और फ्लाईओवर के ऊपर फ्लाई ओवर भी होगा. गुरुग्राम और दिल्ली के IGI एयरपोर्ट के बीच कनेक्टिविटी बेहतर होगी. इस एक्सप्रेस वे से नए सेक्टरों में रहने वाले लोगों को भी फायदा मिलेगा. इस पूरे प्रोजेक्ट में करीब 9 हजार करोड़ रुपये की लागत आई है.

PM मोदी की अध्यक्षता में 15 मार्च को बड़ी बैठक, दो चुनाव आयुक्तों की नियुक्ति पर लग सकती है मुहर

पीएम मोदी ने कहा, “आज देश ने मॉर्डन कनेक्टिविटी की दिशा में एक और बड़ा कदम उठाया है. मुझे खुशी है कि आज मुझे द्वारका एक्सप्रेसवे देश को समर्पित करने का मौका मिला. इस एक्सप्रेसवे पर 9,000 करोड़ रुपये से ज्यादा खर्च किया गया है. आज से दिल्ली और हरियाणा के बीच ट्रैफिक का अनुभव हमेशा के लिए बदल जाएगा. मैं इस मॉर्डन एक्सप्रेसवे के लिए दिल्ली, NCR और हरियाणा के लोगों को बधाई देता हूं.”

अपनी सरकार के कामों की ओर इशारा करते हुए पीएम ने कहा कि 2024 के सिर्फ तीन महीने बीते हैं. इस दौरान 10 लाख करोड़ रुपये की परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया गया है. ये वो ही परियोजनाएं हैं, जिनमें मैं शामिल रहा हूं. इसके अलावा कई मुख्यमंत्रियों और मंत्रियों ने भी विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया है.”

यह भी पढ़ें :-  रूसी सेना में भर्ती करने के लिए ठगे गए कई भारतीय, जल्द रिहाई की कर रहे कोशिश : केंद्र

द्वारका एक्सप्रेस-वे का गुरुग्राम फेज घटाएगा यात्रियों का ट्रैवल टाइम, 10 खास बातें

प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि जहां द्वारका एक्सप्रेसवे का निर्माण हुआ है, एक समय लोग उस क्षेत्र में आने से कतराते थे. यहां तक ​​कि टैक्सी ड्राइवर भी वहां जाने से मना करते थे. यह पूरा इलाका असुरक्षित माना जाता था, लेकिन आज कई बड़ी कंपनियां यहां आ रही हैं और अपने प्लांट लगा रही हैं. यह क्षेत्र NCR के सबसे तेजी से विकसित होने वाले क्षेत्रों में से एक बन रहा है.” 

कार्यक्रम में पीएम मोदी ने देशभर में करीब 1 लाख करोड़ रुपये की 112 नेशनल हाईवे प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन और शिलान्यास किया.  इस कार्यक्रम में केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी, हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय के साथ-साथ मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर और केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें:-

द्वारका एक्सप्रेस-वे राष्ट्र को समर्पित, PM ने ₹1 लाख करोड़ की 112 नेशनल हाईवे परियोजनाओं का किया उद्घाटन, शिलान्यास

“कभी मनोहर लाल जी की मोटरसाइकिल के पीछे बैठ कर हरियाणा घूमता था” : PM मोदी

Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button