देश

नोएडा में क्रिसमस, न्यू ईयर ईव पर शराब की दुकानें रात 11 बजे तक खुलेंगी

नोएडा में शराब की दुकान खोलने का समय सुबह 10 से रात 10 बजे तक है

नोएडा:

उत्‍तर प्रदेश में गौतमबुद्ध नगर जिले के नोएडा और ग्रेटर नोएडा में क्रिसमस-डे और नववर्ष उत्सव को ध्यान में रखते हुए 24 दिसंबर और 31 दिसंबर को शराब की दुकानों को सुबह 10 बजे से रात 11 बजे तक खोलने का निर्णय लिया है. अधिकारियों ने बताया कि अभी तक शराब की दुकान खोलने का समय सुबह 10 से रात 10 बजे तक है. 

यह भी पढ़ें

उत्तर प्रदेश के आबकारी आयुक्त सेंथिल पांडियन सी के आदेश के बाद यह कदम उठाया गया है. गौतमबुद्ध नगर जिला आबकारी अधिकारी सुबोध कुमार श्रीवास्तव ने को बताया, “आदेश के अनुपालन में नोएडा और ग्रेटर नोएडा में अधिकृत शराब की दुकानें 24 और 31 दिसंबर को सुबह 10 बजे से रात 11 बजे तक खुली रहेंगी.”

आबकारी विभाग ने इस सप्ताह की शुरुआत में नोएडा और ग्रेटर नोएडा के निवासियों से कहा था कि यदि वे ऐसे समारोह आयोजित करना चाहते हैं, जिसमें शराब परोसी जाएगी, तो उसके लिए एक अलग श्रेणी के तहत बार लाइसेंस के वास्ते आवेदन करना होगा. श्रीवास्तव ने कहा, “यह लाइसेंस सिर्फ एक दिन ही वैध रहेगा और समारोह में अन्य राज्यों की शराब नहीं परोसी जा सकती.”

अधिकारियों ने चेतावनी दी कि शराब परोसने के लिए वैध लाइसेंस नहीं होने पर जुर्माना और गिरफ्तारी सहित अन्य कानूनी कार्रवाई की जा सकती हैं.

ये भी पढ़ें :- “कांग्रेस में गांधी परिवार के गैरजिम्मेदार होने की तरह…”: प्रियंका को कोई प्रभार नहीं देना पर BJP का तंज

यह भी पढ़ें :-  "भगवान उन्हें सद्बुद्धि दे", ऑफिस में चोरी होने के बाद अनुपम खेर

(इस खबर को The Hindkeshariटीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button