देश

LIVE: बारिश से बेहाल दिल्ली-NCR, कहीं गिरा पेड़ तो कहीं लगा जाम, घर से निकलने से पहले जाने लें ट्रैफिक का हाल


नई दिल्ली:

दिल्ली और एनसीआर (राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र) में लगातार हो रही भारी बारिश लोगों के लिए आफत बन गई है. बारिश की वजह से सड़कों पर जाम लग गया है. जबकि कई जगहों पर जलभराव हो गया. गुरुवार देर रात से ही दिल्ली-NCR के कई हिस्सों में जमकर बारिश हो रही है. बुधवार को भी दिल्ली और एनसीआर में जमकर बारिश हुई थी, साथ ही आंधी और बिजली भी चमकी थी. 

भारतीय मौसम विभाग ने आज दिल्ली में भारी बारिश होने का अनुमान जताया है. नई दिल्ली के क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र ने गुरुवार को दक्षिणी दिल्ली और पूर्वी दिल्ली के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.

Latest and Breaking News on NDTV

आईएमडी ने राजधानी के अन्य हिस्सों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. दिल्ली के अलावा हरियाणा, यूपी, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर में भी आज भारी बारिश होने का अनुमान है.

जानें कहां-कहां लगा जाम, क्या हैं दिल्ली-NCR के हालात

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा, एमबी रोड पर खानपुर से शूटिंग रेंज टी-पॉइंट की ओर और इसके विपरीत दोनों तरफ जलभराव के कारण यातायात प्रभावित है. कृपया अपनी यात्रा की योजना उसी के अनुसार बनाएं.

धौला कुआं

यह भी पढ़ें :-  "हमारे पास खर्च करने के लिए पैसे नहीं हैं..." : लोकसभा चुनाव 2024 से पहले बोले कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे

राष्ट्रीय राजधानी में लगातार भारी बारिश के बाद धौला कुआं में कई जगहों पर जलभराव और ट्रैफिक जाम देखा जा रहा है. धौला कुआं के पास शंकर विहार में ट्रैफिक जाम लग गया है. सड़कों में पानी भरने से गाड़ियों की रफ्तार धीमी हो गई है. 

आईटीओ 

जब भी दिल्ली में बारिश होती है तो आईटीओ में लंबा जाम लग जाता है. इस बार भी ऐसा ही कुछ हुआ है. घंटों से हो रही बारिश के कारण आईटीओ रिंग रोड़ का इलाका पानी में डूब गया है. 

महरौली-बदरपुर तिगरी रोड

लगातार हो रही बारिश के कारण महरौली-बदरपुर तिगरी रोड पर सुबह से जाम लगा है. जगह-जगह जलभराव हो गया है. जिससे लोगों को खासा परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

गुड़गांव

बुधवार रात और गुरुवार सुबह हुई बारिश के कारण दिल्ली-गुरुग्राम एक्सप्रेसवे पर भी असर पड़ा है और लंबा जाम लग गया है. यहां तक की लोगों को घुटनों तक पानी से होकर गुजरना पड़ा रहा है.

फरीदाबाद

बारिश की वजह से जलभराव होने के ओल्ड अंडरपास और एनएचपीसी अंडरपास बंद पर पानी भर गया है. जिससे यहां पर यातायात पर असर पड़ा और घंटों से लोग जाम में फंसे हुए हैं.

गाजियाबाद

गाजियाबाद के भी कई इलाकों में जाम की समस्या देखने को मिल रही है. जाम के कारण लोग दफ्तरों में देरी से पहुंच रहे हैं. 

Video : Gujarat Floods: गुजरात के Vadodara में घर में पानी का सैलाब, महिला अपने 3 बच्चों से दूर रहने को मजबूर

यह भी पढ़ें :-  IRS अधिकारी की 'Hate Story'... फ्लैट में मिला प्रेमिका का शव, तीन साल का था रिलेशनशिप


Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button