देश

LIVE: गणपति बप्पा मोरया, देश भर में गणेश चतुर्थी की धूम, मुंबई में कड़ी पुलिस व्यवस्था


मुंबई:

गणेश चतुर्थी का त्योहार आज से शुरू हो गया है. 10 दिनों तक चलने वाले गणेशोत्सव की धूम भारत ही नहीं, दुनियाभर में देखने को मिलती है. इस दिन लोग अपने घरों, दफ्तरों में गणपति बप्पा की स्थापना करते हैं और फिर पूरे विधि-विधान से उनकी पूजा की जाती है. हिंदू धर्म में ऐसी मान्यता है कि इस दिन भगवान गणपति की पूजा-अर्चना करने से सभी परेशानियां दूर हो जाती है. गणेश चतुर्थी के अवसर पर कुछ खास उपाय करने और विधि-विधान से पूजा करने से तमाम परेशानियों से मुक्ति मिल जाती है. 

मुबंई में कड़ी पुलिस व्यवस्था

इस उत्सव को लेकर मुबंई में खासी पुलिस व्यवस्था की गई है. 10 दिवसीय गणेश उत्सव के दौरान सुरक्षा के लिए वरिष्ठ अधिकारियों के अलावा करीब 15,000 पुलिस कर्मियों को तैनात किए गए हैं. एक अधिकारी ने यहां बताया कि 32 पुलिस उपायुक्त, 45 सहायक आयुक्त, 2,435 अधिकारी, 12,420 कॉंस्टेबल, होमगार्ड और राज्य रिजर्व पुलिस बल, रैपिड एक्शन फोर्स और दंगा नियंत्रण इकाई के कर्मी सड़कों पर तैनात किए गए हैं. मदद के लिए लोग 100 या 112 नंबर पर पुलिस से संपर्क कर सकते हैं. वहीं, शहर की तीनों मेट्रो लाइन पर, गणेश उत्सव के दौरान अंतिम ट्रेन के परिचालन का समय बढ़ाने का फैसला किया.

गणेश चतुर्थी के मौके पर मुंबई के प्रसिद्ध मंदिर  सिद्धिविनायक सुबह खास आरती की गई. इस दौरान मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ देखी गई. जिन्होंने जोर-जोर से गणपति बप्पा के नारे लगाए.

यह भी पढ़ें :-  लोकसभा चुनाव के लिए JMM के स्टार प्रचारकों में शिबू सोरेन, हेमंत, कल्पना शामिल

ररर

नागपुर के टेकड़ी गणेश मंदिर में गणेश उत्सव के दिन भक्तों ने पूजा-अर्चना की और धूमधाम से गणपति बप्पा का स्वागत किया.



Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button