देश

LIVE: झारखंड, बिहार…. कहां कितने फीसदी हुई वोटिंग, जानें हर अपडेट


नई दिल्ली:

झारखंड में आज विधानसभा चुनाव के लिए पहले चरण की वोटिंग हो रही है. 15 जिलों की 43 सीटों पर हो रहे मतदान में मुख्य मुकाबला बीजेपी और कांग्रेस-जेएमएम गठबंधन के बीच है. ये चुनाव तय करेगा कि झारखंड में हेमंत सोरेन फिर सत्ता में आएंगे या फिर बीजेपी अपना परचम लहराएगी. वहीं बिहार, राजस्थान, पश्चिम बंगाल और असम समेत 10 राज्यों की 31 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव भी हो रहा है. जिसके लिए वोटिंग जारी है. झारखंड में पहले चरण के तहत 43 सीटों पर जारी मतदान में दिन 11 बजे तक कुल 29.31 प्रतिशत मतदाताओं ने मताधिकार का इस्तेमाल किया है.

चुनाव आयोग के आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, झारखंड में सबसे ज्यादा खूंटी जिले की विधानसभा सीटों पर 34.12 फीसदी मतदान हुआ है, जबकि रांची विधानसभा सीट पर सबसे कम मात्र 17.85 प्रतिशत मतदाताओं ने ही वोट डाले हैं. 10 राज्यों की 31 विधानसभा सीटों में से 4 सीटें SC और 6 सीटें ST के लिए आरक्षित हैं. वोटिंग सुबह 7 बजे से वोटिंग शुरू हो चुकी है, जो कि शाम 6 बजे तक होगी.

किस राज्य में कहां-कहां हो रही वोटिंग

राजस्थान में सात, पश्चिम बंगाल में छह, असम में पांच, बिहार में चार, केरल में तीन, मध्य प्रदेश में दो और मेघालय, गुजरात, छत्तीसगढ़ और कर्नाटक में एक-एक सीट पर वोट डाले जा रहे हैं. वहीं पूर्वोत्तर राज्य सिक्किम की दो सीटों पर सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा के उम्मीदवारों को 30 अक्टूबर को निर्विरोध विजेता घोषित किया गया था. 14 राज्यों की 48 विधानसभा सीटों और महाराष्ट्र एवं केरल की एक-एक लोकसभा सीटों पर उपचुनाव कार्यक्रमों की भी घोषणा की थी. लेकिन बाद में इस चुनाव कार्यक्रम में बदलाव हो गया, जिसके बाद आज 31 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं.

यह भी पढ़ें :-  बंबई HC के नये भवन के लिए सितंबर तक जमीन सौंपे महाराष्ट्र सरकार : सुप्रीम कोर्ट

10 राज्यों की 31 सीटों पर कहां कितना मतदान

सीट (11 बजे तक का वोटिग प्रतिशत)
असम धोलाई 24.7
असम सिदली 32.2
असम बोंगईगांव 32.9
असम बेहाली 30.4
असम समागुरी 31.7
बिहार तराई 19.6
बिहार रामगढ़ 21.6
बिहार इमामगंज 23.3
बिहार बेलांगज 24.8
छत्तीसगढ़ रायपुर सिटी साउथ 18.7
कर्नाटक शिग्गांव 24.4
गुजरात वाव 26
कर्नाटक संदूर 26
कर्नाटक चण्णापटना 27
केरल चिलाकरा 29.4
एमपी बूधनी 36.0
एमपी विजयपुर 38.3
मेघालय गामबेग्रे 37.5
राजस्थान झूंझनू 23.1
राजस्थान रामगढ़ 29
राजस्थान दौसा 20.4
राजस्थान देउली उनियारा 22.7
राजस्थान खिंसवार 26.7
राजस्थान सलूंबर 25.3
राजस्थान चौरासी 26.4
पश्चिम बंगाल सिताई 29.0
पश्चिम बंगाल मादारीहाट 31.9
प. बंगाल नैहाटी 25.2
प. बंगाल हरौआ 31.2
प. बंगाल मेदिनीपुर 30.3
प. बंगाल तलडांगरा

बिहार में कहां कितना मतदान

बिहार में बुधवार को तरारी, इमामगंज, बेलागंज और रामगढ़ विधानसभा सीटों पर हो रहे उपचुनाव में वोटिंग जारी है. चुनाव आयोग के अनुसार, रामगढ़ में सुबह नौ बजे तक 11.35 प्रतिशत मतदाताओं ने मतदान किया. बेलागंज में 9.12 प्रतिशत मतदान हुआ, जबकि तरारी विधानसभा सीट पर सुबह नौ बजे तक कुल 9.3 प्रतिशत मतदाताओं ने मतदान किया. इमामगंज में सुबह नौ बजे तक 8.46 प्रतिशत मतदान हुआ.

बंगाल उपचुनाव: 6 विधानसभा सीटों पर कितना मतदान

पश्चिम बंगाल में छह विधानसभा सीटों के लिए हो रहे उपचुनाव के तहत बुधवार को सुबह नौ बजे तक 14 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ। निर्वाचन आयोग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.  सीताई, मदारीहाट, नैहाटी, हरोआ, मेदिनीपुर और तालडांगरा विधानसभा सीट पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सुबह सात बजे मतदान प्रक्रिया प्रारंभ हुई.  मतदान शांतिपूर्ण तरीके से जारी है और मतदान स्थलों पर किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली है

यह भी पढ़ें :-  राजस्थान उपचुनाव: कांग्रेस ने सात सीटों पर एआईसीसी इंचार्ज की घोषणा की


Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button