देश

LIVE : "मां गंगा ने मुझे गोद ले लिया है"- वाराणसी से लगातार तीसरी बार चुनाव जीतने पर बोले PM मोदी

केंद्र में लगातार तीसरी बार एनडीए (NDA) की सरकार बनने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंच चुके हैं. तीसरी बार काशी से सांसद बनने के बाद पीएम मोदी का यह पहला दौरा है. इस दौरान पीएम मोदी किसान सम्मेलन को संबोधित कर रहे हैं. इससे पहले उन्होंने से किसानों को पीएम-किसान सम्मान निधि की 17वीं किस्त ट्रान्सफर की. 

पीएम मोदी ने कहा कि भारत में 18वीं लोकसभा के लिए हुआ ये चुनाव भारत के लोकतंत्र की विशालता को, भारत के लोकतंत्र के सामर्थ्य को, भारत के लोकतंत्र की व्यापकता को, भारत के लोकतंत्र के जड़ों की गहराई को दुनिया के सामने पूरे सामर्थ्य के साथ प्रस्तुत करता है. काशी के लोगों ने तो सिर्फ सांसद नहीं बल्कि तीसरी बार प्रधानमंत्री भी चुना है इसलिए आप लोगों को डबल बधाई. इस चुनाव में देश के लोगों ने अभूतपूर्व जनादेश दिया है. 

मैंने सबसे पहले किसान और गरीब परिवारों के लिए लिया फैसलाः PM
प्रधानमंत्री ने कहा कि मैंने किसान, नौजवान, नारीशक्ति और गरीब को विकसित भारत का मजबूत स्तंभ माना है.  अपने तीसरे कार्यकाल की शुरुआत मैंने इन्हीं के सशक्तिकरण से की है.  सरकार बनते ही सबसे बड़ा किसान और गरीब परिवारों से जुड़ा फैसला लिया गया है.  देश में गरीब परिवारों के लिए 3 करोड़ नए घर बनाने हों या फिर पीएम किसान सम्मान निधि को आगे बढ़ाना हो… ये फैसले करोड़ों-करोड़ों लोगों की मदद करेंगे. 

पीएम मोदी के कार्यक्रम को लेकर लोगों में उत्साह
आजीविका सखी गायत्री पांडे कहा कि पीएम मोदी काशी आ रहे हैं, हम लोगों को काफी खुशी है. महिलाओं को हर जगह सम्मान और मुकाम मिल रहा है. पीएम मोदी ने नारी शक्ति का सम्मान किया है. समूह सखी नीरज देवी ने कहा कि महिलाओं के हित में पीएम मोदी ने तमाम बड़े कदम उठाए हैं. महिला सशक्तिकरण को लेकर पीएम मोदी जोर देते रहे हैं. महिला सुरक्षा को हम लोग महसूस कर पा रहे हैं. आज महिला आर्थिक स्वावलंबन और स्वरोजगार से जुड़ी हुई है.

यह भी पढ़ें :-  बदलापुर में बवाल : नर्सरी की 2 बच्चियों से यौन शोषण पर गुस्साई भीड़, फेंके पत्थर तो पुलिस ने बरसाई लाठियां; 10 अपडेट

Latest and Breaking News on NDTV

कृषि सखी धन्नो ने कहा कि गाय के गोबर से खाद बनाने का काम शुरू किया है. भविष्य में इसके सकारात्मक परिणाम देखने को मिलेंगे. इस कार्यक्रम में पीएम मोदी को नजदीक से देखने का मौका मिलेगा. किसान विवेक कुमार जयसवाल का कहना है कि पीएम मोदी किसान सम्मान निधि की 17वीं किस्त देने जा रहे हैं. हम लोगों के खाते में दो-दो हजार रुपया आएगा. इस पैसे से किसान को बड़ी सहूलियत होती है. खाद्य बीज का पैसा निकल जाता है. छह घंटे से पीएम मोदी का इंतजार कर रहे हैं. उनको देखने के लिए हम लोग काफी उत्साहित हैं.

Latest and Breaking News on NDTV

किसान विश्वनाथ सिंह का कहना है कि पीएम मोदी को लेकर जनता में उत्साह है. किसान सम्मान निधि नियमित अंतराल पर मिल रहा है. इसके जरिए किसान अपने खेत खलिहान की जरूरत को पूरा कर सकता है. किसानों को सम्बोधित करने के बाद वह काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन-पूजन करेंगे. दर्शन पूजन करने के बाद वह दशाश्वमेध घाट पर होने वाली गंगा आरती में शामिल होंगे. बरेका गेस्ट हाउस में पीएम मोदी रात्रि विश्राम करेंगे. पीएम मोदी के दौरे को लेकर जिला प्रशासन ने पूरी तैयारी की है.



NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button