LIVE: मुस्कान-साहिल के आज बयान दर्ज करेगी मेरठ पुलिस, दिल्ली विधानसभा का बजट सत्र आज से

जम्मू-कश्मीर के कठुआ में रात से ही मुठभेड़ जारी है. अतिरिक्त सुरक्षा बल भेजा गया है. मुठभेड़ स्थल पर सेना, बीएसएफ और विशेष अभियान समूह को तैनात किया गया है. इस मामले में आज सेना या जम्मू कश्मीर पुलिस बयान जारी कर सकती है. मेरठ पुलिस सोमवार को मेरठ जेल में मुस्कान और साहिल के बयान दर्ज करेगी. वहीं भाजपा उत्तर प्रदेश में सरकार के 8 साल पूरे होने का जश्न मनाएगी, जिसके लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज सुबह 11 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे.
मुख्यमंत्री योगी ने अधिकारियों को ऑटो-रिक्शा चालकों का सत्यापन करने और यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया कि कम उम्र के व्यक्तियों को वाहन चलाने से रोका जाए. इससे ऑटो रिक्शा चालकों पर कार्रवाई हो सकती है.वहीं दिल्ली विधानसभा का बजट सत्र सोमवार से शुरू हो रहा है, जिसमें भाजपा और आप के बीच डीटीसी और “महिला समृद्धि योजना” पर सीएजी रिपोर्ट को लेकर टकराव है. इसके साथ ही सुप्रीम कोर्ट बलात्कार के प्रयास पर इलाहाबाद हाईकोर्ट के विवादास्पद फैसले को चुनौती देने वाली याचिका पर आज सुनवाई करेगा. वहीं राजस्थान कोचिंग सेंटर नियंत्रण एवं विनियमन विधेयक 2025 पर सोमवार को राज्य विधानसभा में चर्चा होगी.