देश
Live News : हिंसा के बाद नागपुर के कई इलाकों में लगा कर्फ्यू, आज सुनीता विलियम्स की धरती पर वापसी

नागपुर के हंसपुरी इलाके में देर रात हिंसा भड़क उठी, जिसमें अज्ञात व्यक्तियों ने दुकानों में तोड़फोड़ की, वाहनों में आग लगा दी और पथराव किया. अनियंत्रित भीड़ ने कई वाहनों को जला दिया और इलाके में घरों और एक क्लिनिक में तोड़फोड़ की. नागपुर पुलिस आयुक्त डॉ. रविंदर कुमार सिंगल ने बताया कि नागपुर शहर के कोतवाली, गणेशपेठ, लकड़गंज, पचपावली, शांतिनगर, सक्करदरा, नंदनवन, इमामवाड़ा, यशोधरा नगर और कपिल नगर पुलिस थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू लगाया गया है. यह कर्फ्यू अगले आदेश तक लागू रहेगा.
9 महीने से अंतरिक्ष में फंसी अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स मंगलवार को धरती पर वापस आएंगी. इस खबर के बाद सुनीता के परिवार और उनके गांव वालों में खुशी का माहौल है. सभी उनका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.