देश

Live News : बीजेपी CEC की बैठक आज, मेरठ में एक ही परिवार के 5 लोगों की हत्या

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की केंद्रीय चुनाव समिति (CEC) की बैठक होगी. दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए कई उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया जा सकता है. यह बैठक पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की उपस्थिति में होगी, जो आगामी चुनावों को लेकर रणनीतियों और उम्मीदवारों पर चर्चा करेंगे.

उत्तर भारत सहित पूरे दिल्ली-एनसीआर में इस वक्त कड़ाके की ठंड का प्रकोप देखा जा रहा है. ठंडी हवाओं ने मैदानी इलाकों में कंपकंपी को और बढ़ा दिया है. हालांकि, राहत की बात यह रही कि पिछले दिन तेज धूप निकली, जिससे लोगों को ठंड का अहसास कुछ कम हुआ. वहीं, घने कोहरे ने भी परेशानी बढ़ा दी है. कोहरे के कारण विजिबिलिटी कम होने से ट्रेन और गाड़ियों की रफ्तार धीमी हो गई है, जिससे यातायात पर असर पड़ा है.

उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक परिवार के पांच सदस्यों की बर्बर हत्या कर दी गई है. इस हत्याकांड ने इलाके में हड़कंप मचा दिया है. मामले की गंभीरता को देखते हुए AGD, DIG और SSP सहित सभी पुलिस अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे हैं.

असम के दीमा हसाओ जिले के उमरंगसो में 300 फीट गहरी कोयला खदान में 8 मजदूर 72 घंटे से फंसे हैं. इससे पहले एक मजदूर की लाश मिली थी.

Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button