Live News : आंध्र प्रदेश में 2 लाख करोड़ रुपये की परियोजनाओं का लोकार्पण, देश में एचएमपीवी को लेकर अलर्ट
ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (एचएमपीवी) के मामलों में वृद्धि के बाद स्वास्थ्य विभाग ने पूरे देश में अलर्ट जारी कर दिया है. देश में अब तक कुल मामलों की संख्या 7 हो गई है. स्वास्थ्य विभाग ने लोगों को भीड़-भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचने, अच्छी स्वच्छता बनाए रखने और संक्रमित व्यक्तियों से दूरी बनाने के लिए कहा है.
वरिष्ठ अंतरिक्ष वैज्ञानिक वी. नारायणन को भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) का नया अध्यक्ष नियुक्त किया गया है. वह मौजूदा अध्यक्ष एस. सोमनाथ की जगह 14 जनवरी को पदभार ग्रहण करेंगे.
दिल्ली में सर्द हवाओं ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. सुबह और रात घना कोहरा छाया रहता है. इससे विजिबिलिटी कम हो गई है, जिसका असर ट्रेनों और फ्लाइट ऑपरेशन पर पड़ा है.
देश के कई राज्यों में ठंड और कोहरे का कहर जारी है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 8 और 9 जनवरी को दो दिवसीय दौरे पर आंध्र प्रदेश और ओडिशा जाएंगे। इस दौरान वह कई परियोजनाएं राष्ट्र को समर्पित करेंगे.
चीन के तिब्बत स्वायत्त क्षेत्र में आए शक्तिशाली भूकंप की वजह से मरने वालों की संख्या 128 हो गई है. 188 लोग जख्मी हुए हैं.