देश

LIVE NEWS UPDATES : आज से शुरू हुई छठ पूजा, अमेरिका में आज वोटिंग


नई दिल्ली:

सुर्य उपासना का महापर्व छठ आज से शुरू हो गया है. चार दिनों तक चलने वाले छठ पूजा की शुरुआत आज नहाय-खाय से हो से हो रही है. दिल्ली के जहांगीरपुरी के मंदिर में पथराव की घटना सामने आई है. इसके बाद से ही वहां तनाव की स्थिति बनी हुई है. कुछ घंटे पहले ही जहांगीरपुरी के एक मंदिर में बाहरी तरफ से पहले एक पत्थर अंदर फेंका जाता है और इसके बाद अंदर मौजूद लोगों ने भी पथराव शुरू कर दिया. इसके बाद वहां जमकर हंगामा हो गया. इस वजह से वहां भगदड़ भी मच गई. घटना का एक सीसीटीवी भी सामने आया है. अमेरिका में आज राष्ट्रपति चुनाव के लिए वोटिंग की प्रक्रिया को पूरा किया जाएगा और फिर वोटों की गिनती शुरू की जाएगी. इसी बीच सर्वे में सामने आया है कि डेमोक्रेटिक उम्मीदवार कमला हैरिस और रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप राष्ट्रीय स्तर पर और अधिकांश स्विंग राज्यों में एक दूसरे को कड़ी टक्कर दे रहे हैं. वहीं दूसरी ओर सुप्रीम कोर्ट में आज दो अहम मामलों पर सुनवाई होगी. इनमें से एक यूपी में मदरसों का मामला है और दूसरा क्या निजी संपत्ति को सामुदायिक संसाधन माना जा सकता है.

LIVE UPDATES

Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button