LIVE: हमारे साधु-संतों को भी… बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ हिंसा पर जानें क्या बोले अखिलेश

शीतकालीन सत्र का पूरा हफ्ता हंगामे में चला गया, आज भी जमकर नारेबाजी हो रही है. सांसद गिरिराज सिंह बोलते रहे, नारेबाजी होती रही. बता दें कि सोमवार को सरकार और विपक्षी दलों के बीच बनी सहमति के बाद संसद में संविधान पर चर्चा की तिथियों की घोषणा के साथ ही ये गतिरोध टूट गया और आज से लोकसभा तथा राज्यसभा की कार्यवाही सुचारू रूप से चलने की संभावना जताई गई थी. विपक्ष की मांग को स्वीकार करते हुए सरकार ने ऐलान किया कि लोकसभा में 13 और 14 दिसंबर को संविधान पर चर्चा होगी तथा राज्यसभा में यह चर्चा 16 और 17 दिसंबर को होगी. हालांकि इससे पहले के सत्र हंगामे की भेंट चढ़ गए.
उधर बयानबाजी का दौर जारी है. अखिलेश यादव ने बांग्लादेश में हिन्दुओं के खिलाफ हो रही हिंसा पर बयान दिया है. उन्होंने कहा कि भारत सरकार को इसके बारे में सोचना चाहिए. अगर वे हमारे संतों का सम्मान नहीं कर सकते तो वे एक मजबूत सरकार होने का दावा कैसे कर सकते हैं.