LIVE: सुनीता विलियम्स ड्रैगन कैप्सूल में सवार होकर धरती के लिए निकलीं, जानें हर अपडेट

Sunita Williams Live update: आखिर 9 महीने का लंबा इंतजार खत्म होने जा रहा है. स्पेसएक्स का ड्रैगन यान सुनीता विलियम्स समेत अंतरिक्ष यात्रियों को लेकर भारतीय समयानुसार सुबह 10.35 बजे इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन से रवाना हो चुका है और ये 19 मार्च को तड़के सुबह 3.27 बजे फ्लोरिडा के समंदर में उतरेगा. बता दें कि सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर दोनों अंतरिक्ष यात्रियों ने पिछले साल 5 जून 2024 को नासा के मिशन के तहत बोइंग के अंतरिक्ष यान पर बैठकर इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन के लिए उड़ान भरी थी. ये मिशन सिर्फ 10 दिन का था, लेकिन अंतरिक्ष यान में खराबी आने की वजह से दोनों धरती पर वापस नहीं लौट सके. 10 दिन का ये मिशन 9 महीने का हो गया. अब सुनीता और बुच दो अन्य अंतरिक्ष यात्रियों के साथ वापस आ रहे हैं. अन्य दो अंतरिक्ष यात्री हैं, निक हेग और अलेक्जेंडर गोर्बुनोव.