LIVE Update: महुआ मोइत्रा घूसकांड पर लोकसभा में आज पेश होगी एथिक्स कमेटी की रिपोर्ट

महुआ मोइत्रा केस में रिपोर्ट आज होगी पेश
पैसे लेकर सवाल पूछने के मामले में आरोपी TMC सांसद महुआ मोइत्रा पर एथिक्स कमेटी की रिपोर्ट आज लोकसभा में पेश होगी. रिपोर्ट पेश होने के बाद सरकार की ओर से महुआ मोइत्रा की सदस्यता ख़त्म करने का प्रस्ताव आ सकता है. इस रिपोर्ट में तृणमूल कांग्रेस सांसद को रिश्वत लेकर सवाल पूछने के मामले में सदन से निष्कासित करने की सिफारिश की गई है. एथिक्स कमेटी के अध्यक्ष विनोद कुमार सोनकर ये रिपोर्ट सदन के पटल पर रख सकते हैं. समिति ने 9 नवंबर को एक बैठक में महुआ मोइत्रा को लोकसभा से निष्कासित करने की सिफारिश करते हुए रिपोर्ट स्वीकार की थी. इस बीच बीजेपी ने अपने सभी लोकसभा सांसदों को व्हिप जारी करके सदन में मौजूद रहने को कहा है. बता दें कि महुआ एथिक्स कमेटी के सामने 2 नवंबर को पेश हुईं. वह बैठक से एथिक्स कमेटी से नाराज़ होकर निकलीं. उन्होंने पैनल के सदस्यों पर भद्दे सवाल पूछने का आरोप लगाया. महुआ को कमेटी के विपक्षी सदस्यों ने समर्थन दिया. कमेटी के अध्यक्ष ने भी महुआ पर असंसदीय शब्दों के इस्तेमाल का आरोप लगाया.
Parliament Winter Session LIVE UPDATES:
रिपोर्ट पर संसद में आधे घंटे तक हो सकती है बहस-मेघवाल
संसदीय कार्य राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कहा कि महुआ मोइत्रा के मामले में एथिक्स कमेटी की रिपोर्ट आज लिस्टेड है,यह कमेटी के अध्यक्ष विनोद सोनकर के नाम पर है. 316 के तहत आधे घंटे इस मामले पर बहस भी हो सकती है. पहले रिपोर्ट टेबल पर आ जाए, इसपर कोई भी फैसला स्पीकर ही ले सकते हैं.